India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में जारी है. पहला सेशन भारत के नाम रहा जिसमें केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1000 रन महज 16 पारियों में पूरे कर लिए. न सिर्फ वह क्रिकेट के मैदान पर इंग्लैंड के दुश्मन साबित हुए बल्कि ओल्ड ट्रैफर्ड के स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए वरदान बन गए. उन्होंने भारत पर 50 साल से लगे श्राप को भी मिटा दिया है.
यशस्वी ने ठोकी फिफ्टी
लॉर्ड्स टेस्ट में फ्लॉप रहे यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक जमाया. केएल राहुल फिफ्टी से चूक गए और महज 46 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन यशस्वी ने 58 रन की पारी में ही वो श्राप मिटाया है जो 50 सालों से टीम इंडिया की ओपनिंग पर लगा था. उन्होंने सुनील गावस्कर के सालों पुराने रिकॉर्ड पर ग्रहण लगा दिया है. हैरानी की बात है कि यशस्वी ने महज 2 साल में ये कारनामा कर दिखाया है.
ओल्ड ट्रैफर्ड में लगा था ये श्राप
साल 1974, यह वो साल है जब आखिरी बार टीम इंडिया के किसी ओपनर ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर हाफ सेंचुरी जमाई थी. वो सुनील गावस्कर थे, जिन्होंने 1971 में भी इस मैदान पर रनों का अंबार लगाया इसके बाद 1974 में भी बल्ले से हल्ला मचाया. गावस्कर ने इस मैदान पर कुल 3 फिफ्टी ठोकी हैं. अब जायसवाल ने भी 50 साल का सूखा खत्म करने के बाद एक धमाकेदार शुरुआत की है. यशस्वी के पास अभी एक पारी बाकी है, यदि इसमें भी फिफ्टी ठोकते हैं तो गावस्कर के रिकॉर्ड की दहलीज पर पहुंच जाएंगे.
ये भी पढ़ें.. VIDEO: यशस्वी के खिलाफ बल्ला तोड़ डिलीवरी… हैरान रह गए जायसवाल, फंदा कसने को बेताब इंग्लैंड
कितने बल्लेबाजों ने मैनचेस्टर में ठोकी फिफ्टी?
मैनचेस्टर के मैदान पर भारत के चुनिंदा बल्लेबाजों ने फिफ्टी ठोकी है. इस लिस्ट में सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, सचिन तेंदुलकर, विजय मर्चेंट, गुंडप्पा विश्वनाथ और यशस्वी जायसवाल लिस्ट में शामिल हैं. भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट में 150 के अंदर अपने 3 बल्लेबाजों को खो दिया है. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया पहली पारी में कितना टोटल लगाने में कामयाब होती है.