IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में टक्कर शुरू हो चुकी है. प्लेइंग-XI का ऐलान हुआ तो चारो तरफ फ्लॉप रहे करुण नायर के चर्चे दिखे. नायर ने 8 साल बाद कमबैक किया, लेकिन लगातार फ्लॉप होने के चलते अब उनके करियर की उलटी गिनती शुरू हो गई है. नायर को पर्याप्त मौके देकर ड्रॉप किया गया, लेकिन टीम इंडिया में एक जादूगर ऐसा भी है जिसका टेस्ट करियर बेंच पर बैठे-बैठे ही तबाह हो रहा है. इस स्पिन के जादूगर ने बल्लेबाजों को टेस्ट में उंगलियों पर नचाया है, इसके बावजूद टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है.
दिग्गज ने उठाई आवाज
इस खिलाड़ी के लिए पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी आवाज उठाई. उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार इस खिलाड़ी को इंग्लैंड सीरीज में खिलाने की मांग की. मैनचेस्टर टेस्ट से पहले हरभजन ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, ‘मैंने पहले भी कहा और फिर कह रहा हूं उन्हें (कुलदीप) खिलाना चाहिए. इंग्लैंड के बल्लेबाज कुलदीप के खेलने से उतनी आजादी से बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे.’
कैसा रहा प्रदर्शन?
कुलदीप यादव का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहा है. उन्हें हर साल पर्याप्त मौके नहीं मिले. कुलदीप ने सबसे ज्यादा 5 टेस्ट 2024 में खेले जिसमें उनके नाम 22 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने अभी तक महज 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 56 विकेट ले चुके हैं. कुलदीप यादव एक स्पेशलिस्ट बॉलर हैं, अगर वह ऑलराउंडर होते तो बैटिंग में गहराई के चलते आज उनकी जगह टीम में पक्की होती.
रोड़ा बना ये ऑलराउंडर
कुलदीप यादव के सामने टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर रोड़ा बन चुके हैं. पिछले टेस्ट में सुंदर ने शानदार बैटिंग और बॉलिंग से सभी का दिल जीत लिया. ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति के समान है इस मैच में भी कुलदीप के स्थान पर सुंदर को तरजीह दी गई है. सुंदर और जडेजा दोनों ही बैटिंग में माहिर हैं.
ये भी पढे़ं… मैनचेस्टर में आई सचिन की याद…इस दिग्गज को मिला अनूठा सम्मान, बैठते ही फैंस को याद आएगा नाम
भारत की प्लेइंग-XI
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज.