Karun Nair: घरेलू क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा कर भारतीय टेस्ट टीम में 8 साल के लंबे इंतजार के बाद एंट्री मारने वाले करुण नायर का बल्ला भारत-इंग्लैंड सीरीज में अब तक नहीं चला है. टीम को उनसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी, उस पर वह खरे नहीं उतरे हैं. तीन मैचों में करुण बिना किसी अर्धशतक के साथ सिर्फ 131 रन ही बना सके हैं. मैनचेस्टर में टीम इंडिया सीरीज का चौथा टेस्ट खेलने उतरेगी. यह मैच सीरीज के नजरिए से भारत के लिए जितना जरूर है, उतना ही करुण नायर के करियर के लिए भी. करुण नायर को इस मैच की प्लेइंग-11 में जगह मिलती है तो उन्हें हर हाल में रन बनाने ही होंगे नहीं तो यह सीरीज शायद उनकी टीम इंडिया की जर्सी में आखिरी सीरीज बन जाए.
नहीं चल रहा बल्ला
वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए तिहरा शतक ठोकने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज करुण नायर का बल्ला अब तक खामोश रहा है. वह 2017 के बाद पहली बार भारतीय टेस्ट जर्सी पहनकर लीड्स टेस्ट में बैटिंग के लिए उतरे, लेकिन पहली पारी में खाता खोले बिना ही चलते बने. दूसरी पारी में उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन 20 रन से आगे नहीं बढ़ पाए और आउट हो गए. एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने शुरुआत अच्छी की, लेकिन फिर वही दिक्कत बड़ी पारी नहीं खेल पाए. इस मैच में करुण ने 31 और 26 रन बनाए. उम्मीद थी लॉर्ड्स टेस्ट में उनके बल्ले से रन निकलेंगे और पहली पारी में वह सहज भी दिखे, लेकिन 40 रन पर पहुंचकर आउट हो गए. दूसरी पारी में 14 रन पर विकेट गंवा दिया.
आज मिला मौका तो भुनाना ही होगा…
33 साल के नायर का यह फॉर्म उनके करियर के लिए चिंता का विषय है. पिछले दो मैचों में उन्हें तीन नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके. ऐसे में आज से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में अगर प्लेइंग-11 में मौका मिला तो उनके पास इसे भुनाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है. देखना दिलचस्प यह होगा कि करुण नायर को प्लेइंग-11 में रखा जाता है या नहीं.
एक मौका मिलना चाहिए
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि करुण नायर को इंग्लैंड और भारत के बीच 23 जुलाई से शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट से पहले एक और मौका दिया जाना चाहिए. चोपड़ा का मानना है कि इस बल्लेबाज को नंबर-3 पर एक और मौका दिया जाना चाहिए. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि करुण बल्ले से पूरी तरह से खराब नहीं दिखे हैं.
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘नंबर-3 पर सवाल उठेगा कि क्या करुण नायर को एक और मौका दिया जाना चाहिए. करुण नायर पूरी तरह से फॉर्म में नहीं दिखे हैं. हालांकि, उन्होंने इतने रन नहीं बनाए हैं कि आप कह सकें कि उनका चयन पक्का है. मैं अभी भी उन्हें तीसरे नंबर पर एक और मैच खिलाने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हो सकता है कि उन्हें दोबारा मौका न मिले.’ बल्ले से खराब प्रदर्शन के बावजूद करुण को भारतीय कप्तान शुभमन गिल का सपोर्ट मिल रहा है. मैनचेस्टर टेस्ट से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा कि करुण अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और दुर्भाग्य से अच्छा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं.