Last Updated:
India vs England 4th Test: भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट बुधवार से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. भारत के लिहाज से चौथा टेस्ट मैच करो या मरो जैसा है क्योंकि वह सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है.
हाइलाइट्स
- भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाएगा.
- यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा.
- भारत के लिए अंशुल कांबोज कर सकते हैं डेब्यू.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने चौथे टेस्ट से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कांबोज में से किसी एक को चुना जाएगा. तीसरे टेस्ट के बाद बेकेनहम में अभ्यास के दौरान अर्शदीप सिंह के हाथ में चोट लगने के बाद कांबोज को टीम में शामिल किया गया है. गिल ने कहा, ‘खिलाड़ी जब चोटिल होते हैं तो यह कभी आसान नहीं होता है. नीतीश पूरी सीरीज से बाहर है और आकाश भी इस मैच के लिए अनुपलब्ध हैं. हमारे पास हालांकि 20 विकेट लेने के लिए पर्याप्त अच्छे खिलाड़ी हैं.’
अंशुल कांबोज ने सोमवार को टीम के प्रैक्टिस सेशन में पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी की थी. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘कंबोज डेब्यू करने के करीब हैं. प्लेइंग इलेवन में उसे मौका मिलेगा या प्रसिद्ध कृष्णा को, इसका पता आपको कल चल जाएगा.’ गिल ने कहा कि कांबोज भी आकाश दीप की तरह मैच विजेता गेंदबाज है. आकाशदीप ने बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था.
करुण को और मौका देने के संकेत
शुभमन गिल ने आठ साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर को टीम में बनाए रखने का संकेत दिया. उन्होंने कहा, ‘हमने करुण से बात की है. हमें लगता है कि वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसी सीरीज में जब कोई खिलाड़ी वापसी कर रहा हो तो यह मुश्किल होता है. नायर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे और अगर सुदर्शन टीम में लौटते हैं, तो वे नंबर छह पर बल्लेबाजी करेंगे.’ करुण नायर ने अब तक पहले तीन टेस्ट मैचों में 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन की पारियां खेली हैं. साई सुदर्शन प्लेइंग इलेवन में चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी की जगह लौट सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो गिल को वॉशिंगटन सुंदर या शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को चुनना होगा.
सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे
पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है. भारत के लिहाज से चौथा टेस्ट मैच करो या मरो जैसा है. भारत को अगर सीरीज जीतनी है तो चौथा टेस्ट भी जीतना होगा. तभी उसकी सीरीज जीतने की उम्मीद कायम रहेगी. अगर इंग्लैंड चौथा टेस्ट जीता तो वह 3-1 की अजेय बढ़त ले लेगा. अगर इंग्लैंड चौथा टेस्ट ड्रॉ भी करा लेता है तो वह सीरीज नहीं हारेगा.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें