IND vs ENG: 3 टेस्ट के बाद ही मानसिक तौर पर थक गए शुभमन गिल, चौथे मैच से पहले खुद किया कबूल

IND vs ENG: 3 टेस्ट के बाद ही मानसिक तौर पर थक गए शुभमन गिल, चौथे मैच से पहले खुद किया कबूल


Last Updated:

IND vs ENG 4th test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट बुधवार से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने माना कि यह सीरीज मानसिक तौर पर थका देने वाली रही है.

शुभमन गिल ने मानिसक थकान की बात कबूल की.
IND vs ENG 4th test: भारतीय कप्तान शुभमन गिल को अपनी कप्तानी की पहली ही सीरीज में अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीनों मैच बेहद करीबी रहे हैं. सीरीज अभी भले ही 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में हो लेकिन यह उल्टा भी हो सकता था. ये तीनों मैच पांच दिनों तक चले जो आज के जमाने में कम ही देखने को मिलता है. शायद यही वजह रही कि कप्तान गिल ने इसे शारीरिक थकान से ज्यादा मानसिक थकान करार दिया.

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जाने यह सीरीज अब तब बेहद रोमांचक रही है. लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच बहस ने तनाव बढ़ा दिया है. भारत सीररीज में पीछे है लेकिन शुभमन गिल अपनी कप्तानी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. उन्हें अगले दो टेस्ट में किस्मत का अधिक साथ मिलने की उम्मीद है.

शुभमन गिल ने मंगलवार को कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो शारीरिक रूप से यह कम थकाऊ रहा है, मानसिक रूप से ज्यादा थकाऊ है. जब आप एक खिलाड़ी के रूप में वहां होते हैं तो आप बस मुकाबले के बारे में ही सोच रहे होते हैं. आप कुछ होने का इंतजार कर रहे होते हैं, गेंद आपके पास आने का इंतजार कर रहे होते हैं. जब आप कप्तान होते हैं तो आपको और अधिक सोचना पड़ता है. आप दूसरे के बारे में भी सोचते हैं. इसलिए आप मानसिक रूप से खेल से अधिक जुड़े होते हैं.’

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट बुधवार से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. अभी इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन तय नहीं है. भारत के कई खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं. शुभमन गिल के मानसिक रूप से थकने की एक वजह यह भी हो सकती है. उन्होंने एक सवाल पर माना भी कि हर मैच में अलग-अलग बॉलिंग अटैक से जाना चुनौतीपूर्ण है. हालांकि, उन्होंने सीरीज से पहले ही इस चुनौती से पार पाने की तैयारी करनी शुरू कर दी थी.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

3 टेस्ट के बाद ही मानसिक तौर पर थक गए शुभमन, चौथे मैच से पहले किया कबूल…



Source link