India Playing XI vs England: तिहरे शतकवीर की छुट्टी…चेन्नई बॉय को मौका? दिग्गज ने प्लेइंग-11 पर कर दी भविष्यवाणी

India Playing XI vs England: तिहरे शतकवीर की छुट्टी…चेन्नई बॉय को मौका? दिग्गज ने प्लेइंग-11 पर कर दी भविष्यवाणी


India Playing XI vs England 4th Test:  भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में 5 टेस्ट मैचों का सीरीज चौथा मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया कई बदलावों के साथ उतर सकती है. लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद चोटों ने टीम इंडिया की समस्याओं को बढ़ा दिया. इसके अलावा टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर की खराब फॉर्म ने आग में घी डालने का काम किया है. मैच में टीम इंडिया 2 या 3 बदलाव के साथ दिख सकती है.

सिद्धू की पसंद ने चौंकाया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव का सुझाव दिया है. उन्होंने तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बाहर रखने की बात कही है. नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने के बाद उनके खेलने की उम्मीदें काफी ज्यादा है, लेकिन सिद्धू उन्हें बाहर रखना चाहते हैं. हालांकि, वह करुण नायर को टीम में बनाए रखा चाहते हैं.

शार्दुल ठाकुर पर सिद्धू का रुख

शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं. उनकी जगह सिद्धू की टीम में नहीं है. इसके बजाय भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने तमिलनाडु को प्लेइंग-11 में वापस लाने का समर्थन किया है. सुदर्शन ने लीड्स के हेडिंग्ले में डेब्यू किया था. वह पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 20 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. मैच से पहले भारत की चोट की चिंताएं बढ़ गई हैं. नीतीश रेड्डी की घुटने की चोट के साथ-साथ टीम तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के बिना भी रहेगी. दोनों चौथे टेस्ट के लिए अनुपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: ​हरमनप्रीत कौर से स्मृति मंधाना तक…ये हैं भारत की टॉप-5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, जानें नेट वर्थ

सिद्धू ने क्या कहा?

सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”मैं शार्दुल ठाकुर के साथ नहीं जाऊंगा. मुझे लगता है कि अगर आप करुण नायर को खिलाते हैं तो भी ठीक है, क्योंकि आपके पास वही निरंतरता है. उन्होंने कुछ 30 रन बनाए हैं. उन्हें एक और मौका मिलेगा. मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है. अगर आप शार्दुल ठाकुर को खिलाना चाहते हैं तो चौथे गेंदबाज के साथ जाएं. मुझे नहीं लगता कि भारत ऐसा करेगा.”

साई सुदर्शन या करुण नायर?

साई सुदर्शन टीम में वापसी के लिए एक मजबूत दावेदार बने हुए हैं और करुण नायर की जगह नंबर 3 पर आ सकते हैं. नायर ने इस सीरीज में छह पारियों में फॉर्म की झलक दिखाई है. वह शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दूसरी ओर, साई क्रीज पर एक शांत उपस्थिति प्रदान करते हैं और मानसिक तैयारी के संकेत दिखाए हैं. उन्हें मैच की पूर्व संध्या पर ओल्ड ट्रैफर्ड की ढकी हुई पिच पर अपनी बल्लेबाजी की कल्पना करते हुए देखा गया था.

भारत की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें: लाइव मैच में किस… क्रिकेट का मैदान बना ‘सिनेमा’, महिला फैन ने कर दिया था ‘KISS कांड’

FAQ:

1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.

2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर- 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.

3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर- 
भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.



Source link