India vs England Manchester Test Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड में बुधवार (23 जुलाई) को शुरू हुआ. मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने टेस्ट मैचों में डेब्यू किया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन की टीम में वापसी हुई है और शार्दुल ठाकुर भी प्लेइंग-11 में लौटे हैं.
भारतीय टीम में ये बदलाव
अंशुल कंबोज डोमेस्टिक क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं. वह आईपीएल में पिछले सीजन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले थे और उन्होंने धोनी को काफी प्रभावित किया था. आईपीएल में उनकी काफी तारीफ हुई थी. वह चोटिल आकाश दीप की जगह टीम में आए हैं. चोटिल ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर ने वापसी की है और तीन मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाने वाले करुण नायर की जगह युवा साई सुदर्शन को मौका मिला है.
अब तक रोमांचक सीरीज
लीड्स में इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और बर्मिंघम में पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता. इस तरह 1-1 की बराबरी के साथ दोनों टीमें लॉर्ड्स पहुंचीं. वहां भारत को हार का सामना करना पड़ा और इंग्लैंड एक बार फिर से सीरीज में आगे हो गया है.
ये भी पढ़ें: लाइव मैच में किस… क्रिकेट का मैदान बना ‘सिनेमा’, महिला फैन ने कर दिया था ‘KISS कांड’
8 साल बाद लौटे डॉसन
इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान मुकाबले से 2 दिन पहले ही कर दिया था. उसने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. 35 साल के लियाम डॉसन को मौका मिला है. वह चोटिल स्पिनर शोएब बशीर की जगह टीम में आए हैं. डॉसन 8 साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस सीरीज में एक और खिलाड़ी का इतने ही सालों का वनवास खत्म हुआ है. भारत के करुण नायर ने भी 8 साल बाद टेस्ट मैच खेला इसी सीरीज के दौरान खेला है. हालांकि, वह तीनों टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर.
ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर से स्मृति मंधाना तक…ये हैं भारत की टॉप-5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, जानें नेट वर्थ
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर- भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.