Last Updated:
Indore Gold Lootcase: इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में होटल के बाहर खड़ी कार से 4.8 करोड़ रुपये का सोना लेकर ड्राइवर फरार हो गया. जानिए कैसे व्यापारी की एक चूक ने सब बदल दिया.
हाइलाइट्स
- अहमदाबाद कर्मचारी का सोना इंदौर में हुआ चोरी.
- मालिक गया शेविंग करवाने ड्राइवर कार लेकर हुआ फरार.
- क्राइम ब्रांच खंगाल रही CCTV फुटेज
मिथिलेश गुप्ता/इंदौर: इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने क्राइम ब्रांच की नींद उड़ा दी है. अहमदाबाद के व्यापारी का कीमती सोना लेकर आया ड्राइवर अचानक फरार हो गया और पीछे छोड़ गया है सिर्फ हैरान-परेशान कारोबारी और खाली बैग.
व्यापारी ने अपने कर्मचारी को एक होटल में रुकवाया था. होटल पहुंचने के बाद कर्मचारी शेविंग कराने पास के सैलून गया और ठीक इसी दौरान ड्राइवर, जो गाड़ी में बैठा था, करोड़ों का सोना लेकर रफूचक्कर हो गया.
आखिर कितनी रकम का सोना गायब हुआ?
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर 4 करोड़ 80 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हुआ है. कर्मचारी ने जब लौटकर देखा, तो ड्राइवर और कार दोनों गायब थे.
CCTV फुटेज खंगाले जा रहे, मोबाइल स्विच ऑफ
पुलिस ने होटल के आसपास के CCTV फुटेज कब्जे में ले लिए हैं. ड्राइवर का मोबाइल बंद है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.
क्राइम ब्रांच कर रही जांच, व्यापारी दर्ज करा चुका है केस
पीड़ित व्यापारी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. क्राइम ब्रांच और छत्रीपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह साजिश पहले से रची गई थी या मौके का फायदा उठाया गया.