Last Updated:
Jabalpur Weather Update Today: मध्य प्रदेश में स्ट्रांग बारिश सिस्टम एक्टिव है, जबलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. जबलपुर में अब तक 632.3 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो पिछले साल से अधिक है.
मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो चुका है. इसका असर पूर्वी मध्य प्रदेश में भी दिखाई देगा. लिहाजा, मौसम विभाग ने जबलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बीते दिन जबलपुर में एक झलक जमकर बारिश हुई. हालांकि, मौसम का मिजाज मिला-जुला दिखाई दिया. कभी बादल छाए रहे, तो कभी धूप निकली रही तो कभी जमकर बारिश भी शहर में देखने को मिली.

जबलपुर में अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. जिले में हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी रही. जहां 4 से 5 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलती रही.

जबलपुर में मानसून सीजन में अब तक कुल 632.3 मिमी मतलब 25 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि पिछले साल आज तक सिर्फ 298.7 मिमी मतलब 12 इंच बारिश ही हुई थी, जो पिछले साल की तुलना में इस बार काफी अधिक है.

जिले में मानसून ने 18 जून को दस्तक दी थी, जहां शुरुआती दौर में आंशिक रूप से वर्षा हुई थी, फिर थम गई थी. इसके बाद एक जुलाई से मानसून फिर सक्रिय हुआ था, जहां लगातार बारिश होती रही. वहीं, पिछले करीब एक सप्ताह से वर्षा का दौर थमा हुआ है.

तीसरे चरण की शुरुआत आज से देखने को मिलेगी, जहां मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. क्योंकि, एमपी में एक बार फिर स्ट्रांग सिस्टम बनता हुआ दिखाई दे रहा है.

वहीं, अब लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही बारिश से उमस भरी गर्मी से निजात मिल जाएगी. लगातार मौसम परिवर्तन के कारण हो रही बीमारी से भी बच सकेंगे.