MP News: विधायकों के नए आवास में होंगी ये सुविधाएं, बनाने में लगेंगे 159 करोड़, पूर्व विधायक ने कही बड़ी बात

MP News: विधायकों के नए आवास में होंगी ये सुविधाएं, बनाने में लगेंगे 159 करोड़, पूर्व विधायक ने कही बड़ी बात


Last Updated:

MLA New Rest House: भोपाल में प्रदेश की मोहन सरकार ने विधायकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने जा रही है. इस कड़ी में सरकार स्विमिंग पुल, लिफ्ट और सर्वसुविधा युक्त 2615 वर्गफिट वाले 102 फ्लैट बनाएगी….और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • भोपाल में विधायकों के लिए 102 नए फ्लैट बनेंगे
  • नए आवास 18 महीने में तैयार होंगे
  • नए फ्लैट्स में मॉडर्न सुविधाएं होंगी
Bhopal News: मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 विधायक हर पांच साल में निर्वाचित होते हैं. इनके लिए सरकार वेतन भत्ते से लेकर सभी जरूरी सुविधाओं का ख्याल रखती है. इसी कड़ी में अब प्रदेश की मोहन सरकार 67 साल पुराने मालवीय नगर स्थित बने विधायक विश्राम गृह के खंड एक और पुराने परिवारिक खंड को गिराकर 159 करोड़ रुपए की लागत से 102 नए फ्लैट बनाएगी. सरकार पहले फेज में 4 लाख वर्गफिट में 5 चरणों में नए आवास बनाएगी. ये आवास मॉडर्न सुविधाओं से लैस होंगे. अब कैसा दिखेगा विधायकों का नया ठिकाना और इसको लेकर क्या बोले पूर्व विधायक, देखिए रिपोर्ट…

4 गुना बढ़ेगा आवास का साइज
भोपाल में एमपी के 230 विधायकों के लिए मॉडर्न फ्लैट का भूमिपूजन हो चुका है. इसके बाद मालवीय नगर में 1958 में बने पुराने विधायक विश्राम गृह की जगह नए 102 फ्लैट बनेंगे. ये नए आवास साइज में चार गुना बड़े होंगे. अभी एक विधायक को 3 कमरों वाला 700 वर्गफिट का फ्लैट मिलता है, पर नए आवास का साइज 2615 वर्गफिट का होगा.

फुल वीआईपी होगा नया ठिकाना
भोपाल में विधायकों के लिए लक्जरी रेस्ट हाउस बनाया जाएगा, जहां 5 और 6 मंजिला वाली 5 विंग बनाई जाएंगी. यहां हर फ्लैट में फर्निचर संग तीन बेडरूम, हाल, मॉडर्न किचन, विधायक कार्यालय के साथ ही निजी स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, जिम और योग के लिए भी स्पेशल रूम होंगे.

पूर्व विधायक बोले… पुराने आवास से टपकता था पानी
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से भाजपा के पूर्व विधायक राकेश गिरि ने Local18 से बात करते हुए कहा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बहुत धन्यवाद और बधाई देता हूं. उन्होंने ये ऐतिहासिक काम किया और पुरानी मांग को पुरा कर रहे हैं. अब हमें और यहां आने वाले लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. अभी ये पुराने आवास बहुत छोटे पड़ते थे और पानी भी टपकता था.

18 महीने में बनेंगे नए विधायक आवास 
एमपी सरकार ने 10 महीने पहले प्रदेश के विधायकों के लिए नए रेस्ट हाउस बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद 21 जुलाई को इसका विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भूमिपूजन किया था. इसके बाद काम शुरू हो चुका है. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने अनुसार ये नए आवास भूकंपरोधी होंगे और मात्र 18 महीने में रेडी हो जाएंगे.

homemadhya-pradesh

MP News: विधायकों के नए आवास में होंगी इतनी सुविधाएं, खर्च होंगे 159 करोड़



Source link