Last Updated:
MLA New Rest House: भोपाल में प्रदेश की मोहन सरकार ने विधायकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने जा रही है. इस कड़ी में सरकार स्विमिंग पुल, लिफ्ट और सर्वसुविधा युक्त 2615 वर्गफिट वाले 102 फ्लैट बनाएगी….और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भोपाल में विधायकों के लिए 102 नए फ्लैट बनेंगे
- नए आवास 18 महीने में तैयार होंगे
- नए फ्लैट्स में मॉडर्न सुविधाएं होंगी
4 गुना बढ़ेगा आवास का साइज
भोपाल में एमपी के 230 विधायकों के लिए मॉडर्न फ्लैट का भूमिपूजन हो चुका है. इसके बाद मालवीय नगर में 1958 में बने पुराने विधायक विश्राम गृह की जगह नए 102 फ्लैट बनेंगे. ये नए आवास साइज में चार गुना बड़े होंगे. अभी एक विधायक को 3 कमरों वाला 700 वर्गफिट का फ्लैट मिलता है, पर नए आवास का साइज 2615 वर्गफिट का होगा.
भोपाल में विधायकों के लिए लक्जरी रेस्ट हाउस बनाया जाएगा, जहां 5 और 6 मंजिला वाली 5 विंग बनाई जाएंगी. यहां हर फ्लैट में फर्निचर संग तीन बेडरूम, हाल, मॉडर्न किचन, विधायक कार्यालय के साथ ही निजी स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, जिम और योग के लिए भी स्पेशल रूम होंगे.
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से भाजपा के पूर्व विधायक राकेश गिरि ने Local18 से बात करते हुए कहा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बहुत धन्यवाद और बधाई देता हूं. उन्होंने ये ऐतिहासिक काम किया और पुरानी मांग को पुरा कर रहे हैं. अब हमें और यहां आने वाले लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. अभी ये पुराने आवास बहुत छोटे पड़ते थे और पानी भी टपकता था.
18 महीने में बनेंगे नए विधायक आवास
एमपी सरकार ने 10 महीने पहले प्रदेश के विधायकों के लिए नए रेस्ट हाउस बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद 21 जुलाई को इसका विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भूमिपूजन किया था. इसके बाद काम शुरू हो चुका है. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने अनुसार ये नए आवास भूकंपरोधी होंगे और मात्र 18 महीने में रेडी हो जाएंगे.