वहीं, सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉक्टर क्वार्टर्स, सईदिया स्कूल, सेंट्रल लाइब्रेरी, इतवारा रोड, इतवारा ट्रांसपोर्ट एरिया, लालवानी प्रेस रोड और मस्जिद शकूर खान क्षेत्र में सप्लाई ठप रहेगी. सबसे लंबा शटडाउन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा, जिसमें बैरागढ़ चीचली, यूनी होम्स, ककारिया इनायतपुर, किड्जी स्कूल, इमलिया, सेमरी, मरी, देहरी कलां, सुरैया नगर और अमरावद शामिल हैं.
विभाग का कहना है कि लाइन मेंटेनेंस और आवश्यक सुधार कार्य के चलते शटडाउन लिया जा रहा है. उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है ताकि भविष्य में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.