VIDEO: प्रदर्शन नहीं पसंद के आधार पर बन रही है प्लेइंग XI- सबा करीम का बयान

VIDEO: प्रदर्शन नहीं पसंद के आधार पर बन रही है प्लेइंग XI- सबा करीम का बयान


मैनचेस्टर. चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए जिसमें आकाशदीप की जगह अंशुल कंबोज, नितिश रेड्डी की जगह साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया इस प्लेइंग XI से एक बात तो साफ हो गई कि अभिमन्यु ईश्वरन जो चार साल से टीम के सात ट्रैवल कर रहे है उनको फिर बाहर बैठकर ताली बजानी पड़ेगी. पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि ये समझ से परे है कि टी-20 और आईपीएल की चमक की वजह से लगातार डेज क्रिकेट में रन बनाने वाले बल्लेबाज को प्लेइंग ऐलेवन का हिस्सा नहीं बनाया जाता. सबा करीम ने मैनेजमेंट को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अभिमन्यु ईश्वरन को ना खिलाया जाना पसंद और ना पसंद का मामला है नहीं तो प्रदर्शन के आधार पर टीम मैनेजमेंट उनको बाहर नहीं बिठा सकता.



Source link