VIDEO: मैच से पहले साई सुदर्शन ने बारिश में भीगते हुए नंगे पांव की शैडो प्रैक्टिस

VIDEO: मैच से पहले  साई सुदर्शन ने बारिश में भीगते हुए नंगे पांव की शैडो प्रैक्टिस


मैनचेस्टर. चौथे टेस्च के लिए टीम में शामिल किए गए साई सुदर्शन को मंगलवार को ही बता दिया गया था कि वो मैछ खेलने वाले है फिर क्या था जैसे ही उनको ये खबर मिली तो वो नंगे पांव बीच पिच पर पहुंच गए और करने लगे शैडो प्रैक्टिस, लगातार बारिश की वजह से भारत का प्रैक्टिस सेशन इंडोर हुआ पर साई को मैदान का फील लेना था तो वो पहले बारिश में नंगे पांव भागते रहे . वॉर्म अप करने के बाद बारिश में भीगते हुए उन्होंने शैडो प्रैक्टि की.बल्लेबाज शैडो प्रैक्टिस इसलिए करता है ताकि वो गेंदबाज की लाइन को इमेजिन करके बल्लेबाजी कर सके. दिमाग में गेंदबाज की छवि और उसकी लेथ को ध्यान में रखकर इस तरह की प्रैक्टिस की जाती है.



Source link