VIDEO: यशस्वी के खिलाफ बल्ला तोड़ डिलीवरी… हैरान रह गए जायसवाल, फंदा कसने को बेताब इंग्लैंड

VIDEO: यशस्वी के खिलाफ बल्ला तोड़ डिलीवरी… हैरान रह गए जायसवाल, फंदा कसने को बेताब इंग्लैंड


IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में पहला सेशन टीम इंडिया के नाम रहा. भारत के ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल खूंटा गाड़कर क्रीज पर जमे हुए हैं. लेकिन इंग्लिश गेंदबाज विकेट के लिए लगातार एड़ी-चोटी का जोर लगाते दिखे. इसका अंदाजा एक वीडियो से लगाया जा सकता है जिसमें यशस्वी का बैट ही टूट गया. यह देख यशस्वी जायसवाल के साथ अंपायर्स भी हैरान दिखे. 

कौन था गेंदबाज? 

लॉर्ड्स टेस्ट में फेल होने के बाद यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले में सूझ-बूझ भरी बैटिंग करते दिखे. बेन स्टोक्स से लेकर जोफ्रा आर्चर तक सभी गेंदबाजों का सामना जायसवाल ने शानदार अंदाज में किया. लेकिन क्रिस वोक्स की एक घातक बाउंसर पर जायसवाल ने बैट लगाया, गेंद जाकर हैंडल के ज्वाइंट पर लगी. गेंद लगते ही बल्ला वहीं से मुड़ गया. जिसके बाद यशस्वी जायसवाल ने दूसरा बैट मंगवाया और खेल जारी रखा.

राहुल मोर्चे पर

केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. लगातार तीन टेस्ट में राहुल ने एक के बाद एक शानदार पारियां खेलीं. अब इस मुकाबले में भी खूंटा गाड़कर खड़े हो गए हैं. दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल भी फिफ्टी के करीब हैं. भारत ने पहले सेशन के बाद बिना विकेट खोए ही 78 रन बना लिए. दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम पहले विकेट के लिए जद्दोजहत करती दिख रही है. 

पिछले मुकाबले में फ्लॉप रहे थे यशस्वी

पिछले मुकाबले में यशस्वी फ्लॉप रहे थे. दोनों पारियों में इंग्लैंड के घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने उन्हें दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार करने दिया था. लेकिन इस मुकाबले में उम्मीद है जायसवाल शानदार स्कोर करते दिख सकते हैं. लीड्स में जायसवाल ने पहली पारी में शानदार सेंचुरी जमाई थी. 





Source link