Last Updated:
WCL 2025 | South Africa Ahampions beats India Champions | दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस को 88 रन के बड़े अंतर से हराया.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में मंगलवार को इंडिया चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस का मुकाबला हुआ. भारतीय कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो उल्टा पड़ गया. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन ठोक दिए. दक्षिण अफ्रीकी पारी का सबसे बड़ा आकर्षण एबी डिविलियर्स की पारी रही. एबी ने सिर्फ 30 गेंदों का सामना कर 63 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के जमाए. एबी ने 19वें ओवर में विनय कुमार की गेदों पर 2 छक्के और 2 चौके मारे.
दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी ओवर में वान विक ने भी कातिलाना बैटिंग की. उन्होंने 20वें ओवर में महज 5 गेंदों में 18 रन बनाए. वान विक ने अभिमन्यु मिथुन के इस ओवर में एक छक्का और 3 चौके जड़े. इससे पहले जेजे स्मट्स ने सिर्फ 17 गेंद में 30 रन बनाए. अफ्रीकी टीम के लिए हाशिम अमला (22), रूडोल्फ (24), जेपी डुमिनी (16) ने भी अच्छा योगदान दिया.
स्टुअर्ट बिन्नी रहे भारत के टॉप स्कोरर
209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. ओपनर शिखर धवन एक और रॉबिन उथप्पा 2 रन बनाकर आउट हुए. चौथे नंबर के बैटर अंबाती रायडू खाता नहीं खोल सके. यूसुफ पठान ने 5 तो इरफान पठान ने 20 रन बनाए. सुरेश रैना 16 रन बनाकर चलते बने. वह तो भला हो कि स्टुअर्ट बिन्नी ने 37 रन बना दिए, जिसकी बदौलत भारत 100 का स्कोर पार कर सका. भारतीय पारी के दौरान बारिश के कारण खलल भी पड़ा. इससे भारत का लक्ष्य संशोधित कर 200 रन कर दिया गया था. लेकिन भारत की पूरी टीम 18.2 ओवर में 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत को 88 रन से हार का सामना करना पड़ा.
दक्षिण अफ्रीका पॉइंट टेबल में टॉप पर
यह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत का दूसरा मैच था. भारत इस मैच के बाद 1 अंक के साथ पॉइंट टेबल में छठे यानी आखिरी नंबर पर है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से था, कुछ भारतीय खिलाड़ियों के विरोध के चलते रद्द करना पड़ा था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए थे. दक्षिण अफ्रीका अपने दोनों मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें