Last Updated:
इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में डेब्यू पर शुभकामनाएं दीं. कंबोज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले भारत ‘ए’ टीम का हिस्सा रहे कंबोज को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाश दीप के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया है. इशांत ने ‘पीटीआई वीडियोज’ से कहा, ‘‘उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए वह टेस्ट मैच में भी अच्छा परफॉर्म करेंगे.”
भुवनेश्वर ने साथ ही कहा कि कंबोज को भारत के लिए अपने पहले मैच में दबाव में नहीं आना चाहिए. भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘अगर वह अच्छा करते हैं तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा. वह एक बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.’’
Contact: satyam.sengar@nw18.com