भिंड में महिला ने डैम में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। बताया गया कि वह मानसिक रूप से परेशान थी, अकेलेपन की वजह से मानसिक रूप से परेशान थी इसलिए आत्महत्या करने चली गई। पुलिस ने पहुंचकर उसे बचाया।
.
मामला गोहद क्षेत्र के बैसली डैम पर गुरुवार दोपहर का है। खितौली गांव की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला बहीदा बानो ने डैम में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की जान बचा ली।
बुजुर्ग महिला कई दिनों से बीमारी से परेशान चल रही थीं और अकेलेपन के कारण मानसिक रूप से टूट चुकी थीं।
बहीदा बानो के पति का पहले ही निधन हो चुका है और उनकी कोई संतान नहीं है। बीमारी और अकेलेपन से जूझती महिला डैम की ओर चली गईं और पानी में उतरने ही वाली थीं कि उसी समय कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा और डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही डायल 100 वाहन में तैनात पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और समझदारी दिखाते हुए महिला को डैम से दूर ले गए। महिला से बातचीत के बाद पता चला कि वे अपनी बीमारी और जीवन की कठिनाइयों से तंग आकर आत्महत्या करने आई थीं।
पुलिसकर्मियों ने महिला को सांत्वना दी और परिवारजनों को मौके पर बुलाया। समझाइश के बाद महिला को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया। इस घटना के बाद गांव में भी चर्चा का विषय बन गया कि कैसे समय रहते सूचना देने और पुलिस की तत्परता से एक जान बचाई जा सकी।
थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने डायल 100 टीम की तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई कर लोगों की जान बचाना उनकी प्राथमिकता में है।