हापाखेड़ा गांव में 20 बीघा मक्का की फसल पेस्टीसाइड दुकानदार द्वारा दी गई गलत दवा से पूरी तरह नष्ट हो गई है। पीड़ित किसान हरवीर सिंह यादव ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
.
हरवीर सिंह यादव ग्राम हापाखेड़ी के निवासी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 1 जुलाई को उन्होंने कृष्णा कृषि क्लीनिक (दाऊ) से मक्का की खरपतवार (काचरे) के लिए दवाई खरीदी थी।
किसान हरवीर सिंह यादव ने बताया कि 20 बीघा मक्का की फसल गलत दवा से पूरी तरह नष्ट हो गई है।
7 में से 3 सेट खराब निकले
किसान ने कुल 7 सेट दवाई खरीदी थी। इनमें से 4 सेट सही निकले, लेकिन 3 सेट खराब होने के कारण उनकी पूरी फसल नष्ट हो गई। जब उन्होंने इस बारे में दुकान मालिक से शिकायत की, तो उसने कहा कि फसल ठीक हो जाएगी।
हरवीर सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि जब पूरी मक्का की फसल मर चुकी है, तो अब वह कैसे ठीक हो सकती है। उन्होंने अधिकारियों से मामले की जांच करने और 20 बीघा मक्का की फसल का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसान ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि उनके आवेदन को स्वीकार कर मुआवजा दिया जाए।