अशोकनगर में नाले में बहा ढाई साल का बच्चा: आगरा से नानी के घर आया था, खेलते समय हादसा; एसडीआरएफ टीम मौके पर – Ashoknagar News

अशोकनगर में नाले में बहा ढाई साल का बच्चा:  आगरा से नानी के घर आया था, खेलते समय हादसा; एसडीआरएफ टीम मौके पर – Ashoknagar News


अशोकनगर के मुंगावली तहसील के सोनाखेड़ी गांव में गुरुवार शाम एक ढाई वर्षीय बच्चा नाले के तेज बहाव में बह गया। बच्चा अन्य बच्चों के साथ नाले के पास खेल रहा था।

.

जानकारी के अनुसार, लली आदिवासी का बेटा कालू अपनी मां के साथ आगरा से नानिहाल आया हुआ था। शाम करीब 4 बजे वह अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते बच्चे नाले के पास पहुंच गए, जहां कालू तेज बहाव में बह गया।

पहले परिजनों ने तलाशा, फिर पुलिस को सूचित किया

अन्य बच्चों ने कुछ देर बाद परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोग करीब दो-तीन घंटे तक आधा किलोमीटर के दायरे में बच्चे की तलाश करते रहे। बाद में मुंगावली पुलिस को सूचित किया गया।

देर रात होने से रेस्क्यू रोका, कल होगी सर्चिंग

एसडीएम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। देर होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है, जो सुबह फिर शुरू होगा। घटनास्थल पर नाले में 3-4 फीट पानी था और यह स्थान बेतवा नदी से लगभग 2 किलोमीटर दूर है।



Source link