Last Updated:
IND vs ENG 4th Test, Day 2 LIVE Score And Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. भारत के लिए आज का दिन अहम है. टीम इंडिया पहली को पारी में 350 या 380 रन बनाने होंगे. क्रीज पर मौजूद …और पढ़ें
भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी
भारतीय टीम मैनचेस्टर टेस्ट मैच में अगले 4 दिन तक 10 खिलाड़ियों के साथ बैटिंग करेगी. ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद जो दूसरा विकेटकीपर टीम के साथ आएगा वो सिर्फ फील्डिंग करेगा. उसे बैटिंग का मौका नहीं मिलेगा. क्योंकि पंत कन्कशन के शिकार नहीं हुए हैं. उन्हें चोट के चलते बाहर होना पड़ा है.
68वें ओवर में चोटिल हुए पंत
भारतीय पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हुए. क्रिस वोक्स की के इस ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे. लेकिन वह गेंद को सही से कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद बल्ले से मिस होकर सीधे उनके पैर पर जाकर लगी. पंत इसके बाद काफी देर तक दर्द से कराहते हुए नजर आए. चोट लगने के बाद तुरंत बाद ही फिजियो मैदान के अंदर आए और उन्होंने काफी देर तक उनसे बात की. बाद में एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी चोट का स्कैन कराया गया. गेंद लगने के बाद पंत के पैर में सूजन आ गई और खून निकलने लगा. वह पैर पर भार नहीं दे पा रहे थे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें