भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. इस बीच BCCI ने टीम इंडिया के फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है. दरअसल, BCCI ने अगले साल होने वाले टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे. बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल और वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. BCCI ने 2026 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर होने वाले ODI और टी20 इंटरनेशनल मैचों का शेड्यूल जारी किया है.
इंग्लैंड में दहाड़ेंगे रोहित-विराट
अगले साल भारतीय टीम वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां 50 ओवर फॉर्मेट के मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली चौके-छक्के उड़ाते नजर आएंगे. 1 जुलाई से यह दौरा शुरू होगा, जिसमें पहले 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला वनडे मैच 14 जुलाई को होगा. दूसरे वनडे में भारत और इंग्लैंड की टीमें 16 जुलाई को आमने-सामने होंगी, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 19 जुलाई को होगा.
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
महिला टीम भी इंग्लैंड दौरे पर जाएगी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी अगले साल सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. साथ ही लॉर्ड्स में पहली बार एकमात्र महिला टेस्ट भी खेला जाएगा. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को 2026 की गर्मियों के लिए घरेलू कार्यक्रमों की घोषणा की. महिला क्रिकेट टीम के तीन टी20 मैचों का दौरा 28 मई से शुरू होगा. इंग्लैंड क्रिकेट टीम समर सीजन की शुरुआत 4 से 25 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी. इसके बाद भारत के साथ 1 से 19 जुलाई के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी.
इंग्लैंड महिला टीम करेगी T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी
ECB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि प्रशंसक बेन स्टोक्स और हैरी ब्रुक की कप्तानी वाली टेस्ट और वनडे टीमों के मैच देखने को उत्साहित होंगे. अलग-अलग देशों को प्रतिस्पर्धा के लिए आते देखना शानदार है. हम गर्मियों में शानदार क्रिकेट की उम्मीद कर सकते हैं.’ 2026 की गर्मियों में इंग्लैंड महिला टीम 12 जून से 15 जुलाई तक आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी करेगी.
महिला टी20 विश्व कप के बाद, नैट साइवर-ब्रंट इंग्लैंड महिला टीम का नेतृत्व करेंगी, जिसका व्यस्त घरेलू कार्यक्रम न्यूजीलैंड, भारत और आयरलैंड के साथ होगा. इस दौरान लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट भी खेला जाएगा. इंग्लैंड महिला टीम 10 से 25 मई तक न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की मेजबानी करेगी. इसके बाद वे घरेलू टी20 विश्व कप से पहले 28 मई से 10 जुलाई तक भारत के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेंगी.
लॉर्ड्स में होगा भारत-इंग्लैंड महिला टीमों का टेस्ट
10 जुलाई से भारत और महिला इंग्लैंड टीम के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट खेला जाएगा. इंग्लैंड महिला टीम को 1-6 सितंबर तक आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच भी खेलने हैं. रिचर्ड गोल्ड ने कहा अगले समर सीजन का मुख्य आकर्षण महिला टी20 विश्व कप होगा. 2009 के बाद पहली बार इंग्लैंड महिला टी20 विश्व कप का आयोजन हो रहा है. लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट को लेकर भी हम रोमांचित हैं.