Last Updated:
Indore Terrorist Arrest News: इंदौर से बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी आकाशदीप को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया. पंजाब में थाने पर हमले का आरोपी था.
हाइलाइट्स
- इंदौर से बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी को पकड़ा गया
- पहचान छिपा कर रह रहा था
- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया
रिपोर्ट- मिथिलेश गुप्ता
दरअसल, बीकेआई के सक्रिय सदस्य आकाशदीप और उसके अन्य साथियों ने गुरुदासपुर जिले के बटाला में किला लाल सिंह थाने पर हमला किया था. बीकेआई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद बीकेआई मॉड्यूल का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए गए. सूचना को विकसित करने पर पता चला कि बीकेआई से जुड़ा आकाशदीप गुजरात में कहीं छिपा हुआ है. उसे ढूंढने के लिए टीम को सक्रिय किया गया.
कई दिनों तक अथक प्रयासों के बावजूद गुजरात में उसका पता नहीं चल सका, टीम ने उसकी तलाश जारी रखी, लगातार प्रयासों से पता चला कि वह मध्य प्रदेश चला गया है. इसके बाद तकनीकी रूप से भी आरोपी का पता लगाने के प्रयास किये गए. इसमें पता चला कि आरोपी इंदौर के हीरानगर में एक क्रेन चालक बनकर अपनी पहचान छिपा कर रह रहा है. इसके बाद दिल्ली की पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस के ऑपरेशन की जानकारी को गुप्त रखा गया था. फिलहाल आरोपी को लेकर पुलिस दिल्ली में है और उससे पूछताछ की जा रही है.
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें