इंदौर में डिजिटलाइजेशन कामों की हुई समीक्षा: निगम ने अब तक 9.5 लाख दस्तावेज किए डिजिटल, 90 लाख का लक्ष्य तय – Indore News

इंदौर में डिजिटलाइजेशन कामों की हुई समीक्षा:  निगम ने अब तक 9.5 लाख दस्तावेज किए डिजिटल, 90 लाख का लक्ष्य तय – Indore News



निगम की बैठक में हुई विस्तृत चर्चा।

गुरुवार को निगम इंदौर के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सूचना प्रौद्योगिक विभाग प्रभारी राजेश उदावत ने की। बैठक का उद्देश्य नगर निगम द्वारा किए जा रहे डिजिटलाइजेशन कामों की प्रोग्रेस की समीक्षा करना और आने वाली योजनाओं पर

.

इसमें विभाग की तरफ से एक प्रजेंटेशन दिखाया गया, जिसमें लोगों को मिलने वाली डिजिटल सेवाओं की जानकारी दी गई। प्रजेंटेशन में बताया कि अब लोगों को अपने संपत्तिकर, जलकर और कचरा प्रबंधन शुल्क की जानकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिल सकेंगी। साथ ही वे अपने करों का भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) के माध्यम या नगद रूप से जमा कर सकेंगे।

ऑनलाइन के माध्यम से जमा करने पर उन्हें लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैठक में यह भी बताया कि नगर निगम इंदौर ने लोगों से संबंधित लगभग 9.50 लाख डॉक्यूमेंट्स का डिजिटलाइजेशन कर दिया है। आने वाले एक साल के अंदर 90 लाख डॉक्यूमेंट्स डिजिटलाइज करने का लक्ष्य रखा है। जिससे प्रशासनिक प्रक्रियाएं ज्यादा पारदर्शी और त्वरित होंगी बैठक में पार्षद राजीव जैन, शिखा संदीप दुबे, विनीता धर्मेंद्र मौर्य, मृदुल अग्रवाल, सीमा कृष्ण वल्लभ डाबी, रूपाली पेंढारकर उपस्थित थे।



Source link