उफनती पुलिया पर फंसी गर्भवती महिला: पुलिस ने रस्सी के सहारे सुरक्षित पार कराया, एंबुलेंस से अस्पताल भेजा – Vidisha News

उफनती पुलिया पर फंसी गर्भवती महिला:  पुलिस ने रस्सी के सहारे सुरक्षित पार कराया, एंबुलेंस से अस्पताल भेजा – Vidisha News


विदिशा जिले में गुरुवार सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। ग्रामीण इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं, तो वहीं शहर की सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस विकट परिस्थिति में ग्यारसपुर थाना पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने बह

.

उफनती पुलिया पर फंसी थी महिला ग्यारसपुर थाना क्षेत्र की मनोरा पुलिया तेज बारिश के चलते पूरी तरह उफान पर थी और प्रशासन ने उस पर आवागमन बंद कर दिया था। इसी दौरान मोहम्मदगढ़ गांव की एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। वह किसी तरह परिजनों के साथ मनोरा पुलिया तक पहुंची, लेकिन तेज बहाव के बीच-बीच रास्ते में ही फंस गई।

पुलिस-होमगार्ड ने दिखाई तत्परता और साहस जानकारी मिलते ही ग्यारसपुर पुलिस और होमगार्ड जवान मौके पर पहुंचे। बिना समय गंवाए रस्सियों और सुरक्षा उपकरणों की मदद से जवानों ने महिला और उसके परिजनों को पानी के तेज बहाव के बीच सुरक्षित बाहर निकाला।

टीम ने बेहद सतर्कता से एक-एक कदम बढ़ाते हुए महिला को पुलिया पार कराई। महिला की हालत को देखते हुए तुरंत एम्बुलेंस बुलाई गई और उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

ग्रामीणों ने की बहादुरी की सराहना महिला के परिजनों और आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस और होमगार्ड जवानों की इस साहसिक कार्रवाई की प्रशंसा की। उनका कहना था कि अगर थोड़ी भी देरी होती, तो हालात बेहद गंभीर हो सकते थे।

विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने जिलेवासियों से अपील की है कि

QuoteImage

बारिश में उफनती नदियों और पुल-पुलियों को पार करने की कोशिश न करें। प्रशासन द्वारा लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया गया है।

QuoteImage



Source link