Last Updated:
Rishabh Pant Injury Update: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अच्छी शुरुआत की है. भारत ने मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं. हालांकि दिन के आखिरी घंटे में ऋषभ पंत को लगी चोट ने भारतीय ट…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ऋषभ पंत चोट के चलते हुए रिटायर्ड हर्ट.
- पंत को रिवर्स स्वीप करते वक्त लगी चोट.
- रिटायर्ड हर्ट होने से पहले बनाए 37 रन.
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन भारत के चार बैटर बैटर आउट हुए. इनमें से साई सुदर्शन (61) और यशस्वी जायसवाल (58) ने फिफ्टी मारी. केएल राहुल 46 और शुभमन गिल 12 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. ऋषभ पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. भारत के कई पूर्व क्रिकेटर पंत की चोट को पहले दिन गिरे 4 विकेट से बड़ा झटका मान रहे हैं. हालांकि, कुछ पूर्व क्रिकेटरों को पंत के दोबारा बैटिंग करने की भी उम्मीद है.
ऋषभ पंत की चोट ने कुछ वैसी ही स्थिति पैदा कर दी है, जैसी तीसरे टेस्ट में थी. तब लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में भी पहले ही दिन ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई थी. इसके बाद मैच के बाकी बचे हिस्से में पंत की जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी. हालांकि, पंत ने तब दोनों पारियों में बैटिंग की थी. अब लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टर में भी वही स्थिति बनती दिख रही है.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें