Last Updated:
Rishabh Pant out of team india for 6 weeks: ऋषभ पंत चोट की वजह से लगभग 6 सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. पंत को यह चोट मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बैटिंग के दौरान लगी.
हाइलाइट्स
- ऋषभ पंत चोट की वजह से इंग्लैंड सीरीज से हुए बाहर
- पंत लगभग 6 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे
- ऋषभ को बैटिंग के दौरान मैनचेस्टर में लगी चोट
एक न्यूज चैनल के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि ऋषभ पंत के स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर की खबर आई है. वह कम से कम 6 सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम देख रही है कि क्या उन्हें पेन किलर देकर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है. लेकिन जिस तरह से पंत मैदान पर कराहते हुए दिखाई दिए. उससे लगता नहीं कि वो दोबारा बैटिंग के लिए उतर पाएंगे क्योंकि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं.
Rishabh Pant tried his best to fight through the pain, but the injury was serious and he couldn’t continue.
It’s tough to see him like this, but we all know he’s a fighter. He will recover and come back even stronger. pic.twitter.com/zOcS1ji9lR