ऋषभ पंत डेढ़ महीने के लिए हुए टीम इंडिया से बाहर, अंगूठा हुआ फ्रैक्चर

ऋषभ पंत डेढ़ महीने के लिए हुए टीम इंडिया से बाहर, अंगूठा हुआ फ्रैक्चर


Last Updated:

Rishabh Pant out of team india for 6 weeks: ऋषभ पंत चोट की वजह से लगभग 6 सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. पंत को यह चोट मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बैटिंग के दौरान लगी.

हाइलाइट्स

  • ऋषभ पंत चोट की वजह से इंग्लैंड सीरीज से हुए बाहर
  • पंत लगभग 6 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे
  • ऋषभ को बैटिंग के दौरान मैनचेस्टर में लगी चोट
नई दिल्ली. ऋषभ पंत चोट की वजह से 6 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन पंत को बैटिंग के दौरान चोट लगी थी.अब वह इस सीरीज में आगे नहीं खेल पाएंगे.  बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के दाएं पैर की अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है.  पंत को डॉक्टर ने लगभग डेढ़ महीने आराम करने की सलाह दी है. भारत को पंत चोटिल होने से बहुत बड़ा झटका लगा है. पंंत इस सीरीज में शानदार बैटिंग कर रहे थे. चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर वह चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा.पंत को बहुत तकलीफ में देखा गया. वह खुद से चल भी नहीं  पा रहे थे.जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां उनका स्कैन हुआ.

एक न्यूज चैनल के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि ऋषभ पंत के स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर की खबर आई है. वह कम से कम 6 सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम देख रही है कि क्या उन्हें पेन किलर देकर बल्लेबाजी के लिए उतारा  जा सकता है. लेकिन जिस तरह से पंत मैदान पर कराहते हुए दिखाई दिए.  उससे लगता नहीं कि वो दोबारा बैटिंग के लिए उतर पाएंगे क्योंकि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं.





Source link