एलन मस्क का बड़ा दांव! सेल बढ़ाने के लिए ‘सस्ती’ इलेक्ट्रिक कारें लाने की तैयारी, जानें कब तक होगी लॉन्च

एलन मस्क का बड़ा दांव! सेल बढ़ाने के लिए ‘सस्ती’ इलेक्ट्रिक कारें लाने की तैयारी, जानें कब तक होगी लॉन्च


Last Updated:

टेस्ला की बिक्री गिर रही है, कंपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. मॉडल 3 और Y की कम डिमांड के कारण चीन और यूरोप में संघर्ष. 2025 में नए सस्ते मॉडल का उत्पादन शुरू होगा.

हाइलाइट्स

  • टेस्ला 2025 में सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी.
  • मॉडल 3 और Y की कम डिमांड से चीन और यूरोप में संघर्ष.
  • नए सस्ते मॉडल की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है.
नई दिल्ली. टेस्ला की बिक्री के आंकड़े लगातार गिर रहे हैं. इस समस्या से निपटने और सेल को बूस्ट करने के लिए कंपनी ज्यादा सस्ती इलेक्ट्रिक बाजार में सेल करेगी. Q2 2025 के वित्तीय परिणामों में, कंपनी ने निवेशकों को बताया कि उसने “जून में एक ज्यादा सस्ती मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर है”. एलन मस्क की कंपनी मॉडल 3 और मॉडल Y की कम डिमांड के चलते चीन और यूरोप जैसे बाजारों में संघर्ष कर रही है.

सस्ती टेस्ला कारें
टेस्ला ने कहा कि कंपनी ने एक अधिक सस्ती मॉडल पर काम शुरू कर दिया है, जो मॉडल 3 और मॉडल Y के नीचे रखा जाएगा. कंपनी ने खुलासा किया कि नए ईवी का बड़े पैमाने पर उत्पादन 2025 की दूसरी छमाही के लिए तय किया गया है. टेस्ला ने जोड़ा कि “प्रारंभिक उत्पादन” उसके “1H2025” टाइम फ्रेम में शुरू होगा.

नए प्लेटफॉर्म पर सस्ती ईवी की थी प्लानिंग
कंपनी की शुरुआती प्लानिंग एक नए प्लेटफॉर्म पर सस्ती ईवी बनाने की थी, लेकिन अब यह मॉडल 3 और मॉडल Y की आर्किटेक्चर का उपयोग करेगी. यह एक स्ट्रिप्ड-डाउन वर्जन होने की उम्मीद है जिसमें कम फीचर्स होंगे. साइज के मामले में, नया ईवी मॉडल Y से थोड़ा छोटा होगा. नए सस्ते मॉडल की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है.

मस्क को वापसी की उम्मीद
यह पहली बार नहीं है जब टेस्ला ने घोषणा की है कि वह सस्ते सेगमेंट में एंटर करेगी. Electrek के अनुसार, कंपनी ने इस प्लान पर पहले भी काम किया है, जिसे बाद में मस्क ने इसे रद्द कर दिया था. इसे लोकप्रिय रूप से “25,000 डॉलर की टेस्ला” कहा जाता था और इसे NV91 और NV92 कोडनेम दिया गया था. टेस्ला एक नए प्लेटफॉर्म पर काम कर रही थी, लेकिन मस्क ने इसे रिजेक्ट कर दिया. मस्क को विश्वास है कि टेस्ला यूरोपीय बाजार में वापसी करेगी, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि उसकी सेल्फ-ड्राइविंग ऑटोनॉमस तकनीक के लिए मंजूरी मिल जाएगी.

homeauto

एलन मस्क का बड़ा दांव! सेल बढ़ाने के लिए ‘सस्ती’ EV लाने की तैयारी



Source link