ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा! महिंद्रा इस ‘लोहालाट’ एसयूवी पर जुलाई में दे रही तगड़ा डिस्काउंट

ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा! महिंद्रा इस ‘लोहालाट’ एसयूवी पर जुलाई में दे रही तगड़ा डिस्काउंट


Last Updated:

महिंद्रा एंड महिंद्रा लोकप्रिय XUV 3XO AX5 वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जो पेट्रोल और डीजल दोनों ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिससे यह खरीदारों के लिए अधिक किफायती हो गया है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा साल की शुरुआत से ही ऊंचाई पर है और भारत में दूसरी सबसे सफल ऑटोमोबाइल निर्माता बनी हुई है. बिक्री को और बढ़ाने के लिए, भारतीय SUV निर्माता 3XO पर छूट दे रही है, जिसने जून में 7,089 यूनिट्स बेचीं. यह साल दर साल 17% की गिरावट है. दूसरे सबसे ऊंचे वेरिएंट, AX5, पर अब 20,000 रुपये की छूट मिल रही है. XUV 3XO का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू और किया सोनेट से है.

महिंद्रा ने 3XO की MRP को फिर से तय किया है क्योंकि उसने हाल ही में REVX रेंज लॉन्च की है, जो तीन ट्रिम्स में आती है — REVX M, REVX M(O) और REVX A. REVX M और REVX M(O) एंट्री-लेवल में हैं, जबकि यह AX5 और AX5L के बीच स्थित है.

<br />AX5 पेट्रोल मैनुअल की कीमत 10.99 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक की कीमत 12.49 लाख रुपये है, एक्स-शोरूम. डीजल वर्जन, मैनुअल और ऑटोमैटिक, की कीमत क्रमशः 12.19 लाख रुपये और 12.99 लाख रुपये है.

नई REVX रेंज केवल पेट्रोल में उपलब्ध है और इसमें तीन वेरिएंट हैं — REVX M की कीमत 8.94 लाख रुपये, REVX M (O) की कीमत 9.44 लाख रुपये, और REVX A की शुरुआत 11.79 लाख रुपये से होती है.

XUV 3XO दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है — 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बो. NA इंजन 5,000 आरपीएम पर 110 बीएचपी और 1500-3500 आरपीएम पर 200 एनएम जेनेरेट करता है. दूसरी ओर, टर्बो पेट्रोल 5,000 आरपीएम पर 129 बीएचपी और 1500-3750 आरपीएम पर 230 एनएम जेनेरेट करता है. NA इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है, जबकि टर्बो में 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर है.

homeauto

महिंद्रा इस ‘लोहालाट’ एसयूवी पर जुलाई में दे रही तगड़ा डिस्काउंट



Source link