कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के कुठिया मोहगांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। गुरुवार का इसका वीडियो सामने आया है। झगड़े में उमा दत्त उपाध्याय घायल हो गए।
.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस ने सिर्फ एनसीआर (नॉन-कॉग्निजेबल रिपोर्ट) दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया।
उमा दत्त की हालत बिगड़ने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहां उनका इलाज जारी है।
एएसपी ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बताया कि यह घटना 14 जुलाई की है। उमा दत्त उपाध्याय की शिकायत पर उन्हें बरही स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए ले जाया गया था।
वहां डॉक्टर ने मामूली चोट दर्ज की थी। इसी आधार पर एनसीआर दर्ज की गई थी। अब वीडियो सामने आने और पीड़ित की हालत बिगड़ने के बाद पुलिस ने दोबारा मेडिकल जांच कराने की बात कही है, अगर इस बार गंभीर चोट की पुष्टि होती है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी।
जबलपुर के अस्पताल में भर्ती उमा दत्त उपाध्याय।