मैहर के भदनपुर गांव में एक महिला के घर में चोरी का प्रयास करने वाले युवक को ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर पकड़ लिया है। आरोपी पवन साकेत (28) के पास से एक देशी कट्टा और 12 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
.
घटना की जानकारी डायल 100 पर मिलने के बाद बदेरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि ग्रामीणों ने आरोपी को पहले ही पकड़ रखा था। आरोपी मझौली गांव का रहने वाला है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी चोरी करने के इरादे से उसके घर में घुसा था। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया।
बदेरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 190/25, धारा 331(6), 305(ए), 62 बीएनएस एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में उपजेल मैहर भेज दिया गया।
बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत 10,500 रुपये है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार सहित पूरी पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।