8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 54वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल CUET से जुड़ा है और दूसरा सवाल मास्टर्स से जुड़ा है।
सवाल- NFSU नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में इंटीग्रेट कोर्स साइबर सिक्योरिटी कोर्स कैसा है और उसका एक्सपेक्टेड एवरेज पैकेज कितना है?
जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं-
आप प्रोग्रामिंग, कम्प्यूटिंग, मैथमैटिक्स, सायबर सिक्योरिटी में जा सकते हैं। इससे आप कॉलगेट, सेल्स फोर्स और डेलॉइट जैसी कंपनियों में काम कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे करियर ऑप्शन मिलेंगे। आपको इससे देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी कई सारे करियर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें एनुअल पैकेज 8-10 लाख तक का मिलेगा।
सवाल- मैं एक एथलीट बनना चाहता हूं। मेरा परिवार मुझे सपोर्ट नहीं करता है, मुझे पढ़ने के लिए फोर्स करता है। लेकिन मेरा सपना एथलीट बनने का है?
जवाब- सीनियर करियर काउंसलर लोकमान सिंह बताते हैं –
आप स्पोर्ट्स में जाना चाहते हैं आप इसमें जा सकते हैं लेकिन आपको इसके साथ ही अपनी पढ़ाई भी करनी होगी, जिससे आप इसमें आगे बढ़ सकें। आपको जब समय मिलता है आप तब प्रैक्टिस करें। आपके पेरेंट्स आपको स्पोर्ट्स के लिए हां कर दें। आप इसके साथ ही अपनी स्पोर्ट्स की प्रैक्टिस भी जारी रखें और कॉम्पिटिशन में हिस्सा लें टूर्नामेंट में भी पार्टिसिपेट करें। आप ट्रेनर से भी बात कर सकते हैं, जो आपके पेरेंट्स से बात कर सके।

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…