कितना भी प्यार छुपा लो…,लंदन में सड़कों पर रूमर्ड गर्लफ्रेड संग नजर आए चहल

कितना भी प्यार छुपा लो…,लंदन में सड़कों पर रूमर्ड गर्लफ्रेड संग नजर आए चहल


Last Updated:

Yuzvendra Chahal Spotted his rumour girl friend: युजवेंद्र चहल 35 साल के हो गए. अपने बर्थडे के मौके पर भारतीय लेग स्पिनर चहल अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महमश के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आए. चहल को महवश क…और पढ़ें

युजवेंद्र चहल और महवश लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आए.

हाइलाइट्स

  • चहल और महवश पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक साथ देखे गए थे
  • युजवेंद्र चहल और महवश के बीच डेटिंग की अफवाह है
  • दोनों हालांकि अपने रिश्ते पर अभी कुछ भी नहीं कहा है

नई दिल्ली. युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का लंदन से वीडियो आया है. दोनों लंदन की सड़कों पर साथ घुमते नजर आ रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर चहल 35 साल के हो गए. अपने जन्मदिन के मौके पर चहल को उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ देखा गया. चहल और महवश कैमरे की नजरों ने नहीं बच सके. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई नई भाभी कह रहा है तो कोई ये पूछ रहा है कि दोनों शादी कब करने वाले हैं. चहल इनदिनों काउंटी चैंपियशिप खेलने लंदन गए हैं. फिलहाल टीम इंडिया में उनकी जगह नहीं बन रही है. इसलिए वह अपनी गेंदबाजी में निखार लाने के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं .

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और आरजे महवश (RJ Mahvash) को पिछले कुछ महीनों से कई बार साथ देखा गया. हालांकि दोनों ने अपने इस रिश्ते के बारे में कुछ भी आगे आकर नहीं कहा. लेकिन धनाश्री से तलाक के बाद चहल लगातार महवश के साथ घूमते दिख रहे हैं. महवश औरचहल की डेटिंग की अफवाहें मार्च में फैली थीं, जब क्रिकेटर को उनकी पूर्व पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक मिल गया था. उनके तलाक के बीच युजवेंद्र चहल और महवश के डेटिंग की अफवाहें फैली थीं. उस समय महवश ने साफ कहा था कि वे सिर्फ दोस्त हैं.

View this post on Instagram





Source link