महिला-बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
छतरपुर के लवकुशनगर में मां और बेटी की केला खाने से तबीयत बिगड़ गई। सिंचाई कॉलोनी लवकुशनगर की रहने वाली क्रांति अहिरवार(35) और उनकी 8 साल की बेटी आकांक्षा अहिरवार ने बुधवार शाम को फेरी वाले से केले खरीदे थे।
.
रात को केले खाने के बाद दोनों सो गए। गुरुवार सुबह साढ़े 4 बजे दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें पहले लवकुशनगर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर नहीं मिले। इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया।
गले-पेट में दर्द, सांस लेने में परेशानी; बच्ची गंभीर जिला अस्पताल में डॉक्टर अभय सिंह ने दोनों को आईसीयू में भर्ती किया है। बेटी आकांक्षा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पीड़िता के पिता दीनदयाल अहिरवार ने बताया कि दोनों को गले और पेट में दर्द है। साथ ही सांस लेने में भी परेशानी हो रही है।
डॉक्टर की अनुपस्थिति की जांच होगी सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी। लवकुशनगर अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति के आरोपों की भी जांच होगी।