Last Updated:
Agriculture News: डॉ कमलेश अहिरवार लोकल 18 को बताते हैं कि अगर किसान भाई तिल की फसल की बोवनी कर रहे हैं, तो वे ढलान वाली जगह या पथरीले खेतों का चयन करें ताकि खेतों में पानी नहीं भरे. काली मिट्टी में पानी भर जात…और पढ़ें
वहीं कृषि विज्ञान केंद्र की प्रमुख डॉ वीणा श्रीवास्तव ने लोकल 18 से कहा कि जब मिट्टी हाथ में लेकर मुट्ठी बांधने पर हल्की चिपके लेकिन पानी न टपके, तब नमी बुवाई के लिए सही मानी जाती है. साथ ही खेत में चलने पर अगर पैर का निशान बन रहा है लेकिन मिट्टी जूते में न चिपके, तभी बुवाई करना फायदेमंद होता है.
बारिश का यह दौर खेतों के लिए फायदेमंद लेकिन…
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि किसान अगर इस समय सावधानी बरतें और खेत की स्थिति देखकर ही बुवाई करें, तो अच्छी फसल मिल सकती है. बारिश का यह दौर खेतों के लिए फायदेमंद है लेकिन समझदारी और वैज्ञानिक सलाह के साथ खेती करना ही लाभदायक होता है.