टैंकर के पलटते ही हाईवे पर तेल फैल गया, जिससे सड़क फिसलन भरी हो गई और कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।
बैतूल-नागपुर हाईवे पर गुरुवार दोपहर टायर फैक्ट्री के पास एक खाद्य तेल से भरा टैंकर पलट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने सामने अचानक आई गाय को बचाने के लिए स्टीयरिंग घुमा दिया। टैंकर के पलटते ही हाईवे पर तेल फैल गया, जिससे सड़क फिसलन भरी हो गई और कुछ
.
टैंकर चालक आदर्श पाल के अनुसार वह सतना से बैतूल स्थित ऑयल मिल की ओर जा रहा था। टायर फैक्ट्री के पास सामने अचानक गाय आ गई, जिसे बचाने के लिए स्टीयरिंग मोड़ना पड़ा, जिससे टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। इसके बाद आसपास के ग्रामीण कुप्पियां और बर्तन लेकर तेल भरने के लिए पहुंच गए।
सड़क पर बहा खाद्य तेल, यातायात रोका गया टैंकर पलटने के बाद उसमें भरा खाद्य तेल सड़क पर फैल गया। इससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई और वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ समय के लिए यातायात रोकना पड़ा। बैतूल बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
कोई घायल नहीं, लोगों ने तेल भरने की कोशिश की थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के लोग कुप्पियां और बर्तन लेकर तेल भरने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन पुलिस ने तत्काल लोगों को वहां से हटाकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की।
क्रेन से हटाया जा रहा टैंकर, वैकल्पिक मार्ग से यातायात शुरू
पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं, यातायात बहाल करने के लिए वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जा रहा है। स्थिति अब नियंत्रण में है।
देखिए 2 तस्वीरें…

