जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित निम्माजी की खो में गुरुवार शाम एक अज्ञात युवक का शव कुएं में मिला। शव की हालत बेहद खराब थी और उसके हाथ-पैर रस्सियों से बंधे हुए थे, जिससे पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है।
.
स्थानीय लोगों ने कुएं में शव नजर आने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही जनकगंज थाना पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को रस्सी व कांटे की मदद से बाहर निकाला। शव करीब 10 से 15 दिन पुराना है। सिर का मांस पूरी तरह सड़ चुका है और कीड़े-मकोड़ों ने उसे क्षत-विक्षत कर दिया है, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस को मृतक की जेब से कोई दस्तावेज नहीं मिला। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अन्य थानों से गुमशुदगी की जानकारी जुटाकर युवक की पहचान का प्रयास कर रही है।
इस मामले में सीएसपी मनीष यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका है। शव की पहचान होते ही हत्या से जुड़े कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।