चाइना ओपन: रोहतक की उन्नति हुड्डा का बड़ा उलटफेर: ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को हराकर बाहर किया, टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं – Rohtak News

चाइना ओपन: रोहतक की उन्नति हुड्डा का बड़ा उलटफेर:  ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को हराकर बाहर किया, टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं – Rohtak News



रोहतक की बैडमिंटन प्लेयर उन्नति हुड्‌डा ने पीवी सिंधु को हराया है। – फाइल फोटो

भारत की युवा महिला शटलर उन्नति हुड्डा ने बड़ा उलटफेर करते हुए अनुभवी महिला बैडमिंटन प्लेयर डबल ओलिंपिक मेडल जीत चुकीं पीवी सिंधु को BWF सुपर 1000 चाइना ओपन-2025 के प्री-क्वार्टर फाइनल में मात दी है।

.

इसी हार के साथ पीवी सिंधु का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया। वहीं, उन्नति अब जापानी प्लेयर अकाने यामागुची के साथ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी। बता दें कि उन्नति हुड्डा मूल रूप से हरियाणा में रोहतक की रहने वाली हैं।

उन्नति ने पीवी सिंधु को तीन सेटों के मैच में हराया चाइना ओपन-2025 के महिला सिंगल्स में राउंड ऑफ-16 के मैच में 2 भारतीय खिलाड़ियों पीवी सिंधु और उन्नति हुड्डा के बीच मैच हुआ। इस मैच में दोनों शटलर्स के बीट कांटे की टक्कर देखी गई, लेकिन अंत में उन्नति ने सिंधु को 21-19, 19-21, 21-13 के सेट में सीधे मात दी।

तीनों सेट में सिंधु पर भारी पड़ी उन्नति मैच के पहले सेट से ही उन्नति हुड्डा पीवी सिंधु पर भारी पड़ी। उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए पहला सेट 21-19 से अपने नाम किया। इसके बाद पीवी सिंधु ने पलटवार कर मैच में वापसी करते हुए बेहतरीन खेल की बदौलत दूसरा सेट 19-21 से जीत लिया।

इसके बाद मैच का फाइनल सेट दोनों के बीच नतीजा तय करने वाला था। इस सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखे जाने की उम्मीद थी, लेकिन सिंधु उन्नति के सामने कमजोर नजर आईं। अंत में उन्नति ने फाइनल सेट 21-13 से अपने नाम कर लिया।

हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…



Source link