चाणक्यपुरी कॉलोनी में 7 साल से नहीं बनी सड़क: 22 लाख की स्वीकृति के बाद भी नहीं हुआ काम; CMO बोले- ठेकेदार को नोटिस जारी – Dhar News

चाणक्यपुरी कॉलोनी में 7 साल से नहीं बनी सड़क:  22 लाख की स्वीकृति के बाद भी नहीं हुआ काम; CMO बोले- ठेकेदार को नोटिस जारी – Dhar News


इस सड़क से टू व्हीलर निकलना मुश्किल।

धार में कलेक्ट्रेट से होकर जाने वाली चाणक्यपुरी कॉलोनी की एक सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा हैं, क्षेत्र के रहवासी पिछले सात सालों से रोड की मांग कर रहे है। दो दर्जन से ज्यादा आवेदन जनसुनवाई सहित नपा कार्यालय में दे चुके हैं, सीएम हेल्पलाइन पर 1

.

शिकायत के बाद भी नगर पालिका करवाई नहीं कर रही इस सड़क के नहीं बनने से कीचड़ और गंदगी से लोग परेशान होते हैं। यहां के रहवासियों ने बताया कि वे लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई असर नगर पालिका पर नहीं हो रहा है।

दो दर्जन आवेदन और सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का नहीं हुआ असर।

‘सीएम हेल्पलाइन-जनसुनवाई में केवल आश्वासन मिलता है’ दरअसल नगर पालिका ने इंदौर के ठेकेदार को साल 2022 में इसका ठेका दिया था। लेकिन इसके बाद भी सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया गया है। यहां के लोग बारिश में काफी परेशान होते हैं। हाल ही में हुई बारिश में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति यह हो जाती है कि टू व्हीलर निकलना मुश्किल हो जाती है। जबकि बड़े वाहन निकलते हैं तो वे सड़क के गड्ढों और कीचड़ में फंस जाते हैं। जिसके कारण काफी परेशानी होती है। जब लोग सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करते हैं या जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचते हैं तो उन्हें केवल आश्वासन मिलता है। लेकिन काम शुरू नहीं होता है। यहां के रहवासी राजेश यादव ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें बिना लोगों से बात किए ही क्लोज कर देते है।

परेशान लोगों ने केंद्रीय मंत्री से भी की शिकायत नपा से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार संबंधित निर्माण एजेंसी को दो बार 7-7 दिन में काम शुरू करने की हिदायत दी चुकी है। जिसमें अमानत राशि जब्त करने की बात कही गई है। लेकिन नपा ने न तो ठेकेदार पर कोई कार्रवाई की है और न ही उसकी अमानत राशि जब्त की है। जिसके कारण ठेकेदार काम ही शुरू नहीं कर रहा है। परेशान होकर लोगों ने केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर से भी इसकी शिकायत की है।

‘ठेका निरस्‍त कर दूसरों को दिया जाएगा’ धार सीएमओ विश्‍वनाथ सिंह का कहना हैं कि निर्माण को लेकर टैंडर हो चुके हैं, लेकिन रोड नहीं बना है। इसको लेकर ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा है। काम समय पर नहीं होगा तो ठेका निरस्‍त कर दूसरों को दिया जाएगा।



Source link