छतरपुर के मातगुवां थाना क्षेत्र के रनगुवा गांव में बुधवार शाम खेत की जुताई करते वक्त ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय हीरा लोधी के रूप में हुई है। वह गांव के ही दुर्गा अहिरवार के खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था।
.
परिवार और खेत मालिक के अनुसार, जुताई के दौरान ब्रेक लगाते समय हीरा का पैर फिसल गया, जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और वह उसके नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई थी।
चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया मृतक हीरा लोधी के चार छोटे बच्चे हैं। तीन बेटियां जिनकी उम्र 8, 5 और 2 साल है और एक 4 वर्षीय बेटा है। परिवार वह अकेला कमाने वाला था। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को रात में जिला अस्पताल लाया गया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ। मातगुवां पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, हालांकि थाना प्रभारी अंकुर चौबे से संपर्क नहीं हो सका, उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।