छिंदवाड़ा में किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य: TI ने ली मकान मालिकों की बैठक; बोले- जानकारी नहीं देने पर तय होगी जिम्मेदारी – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य:  TI ने ली मकान मालिकों की बैठक; बोले- जानकारी नहीं देने पर तय होगी जिम्मेदारी – Chhindwara News



छिंदवाड़ा शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बढ़ती संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। कोतवाली निरीक्षक आशीर्वाद कुमार ने गुरुवार को गुलाबरा, राजपाल चौक, बरारीपुरा, लालबाग और चंदनगांव के रहवासियों और मकान मालिकों की बैठक में

.

हाल ही में सामने आए नवजात शव के मामले का हवाला देते हुए निरीक्षक ने कहा कि जांच में पता चला कि मकान मालिक को किरायेदार के यहां ठहरे लोगों की जानकारी नहीं थी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी घटना में यदि किरायेदार का वेरिफिकेशन नहीं मिला, तो मकान मालिक को भी आरोपी बनाया जाएगा।

पुलिस प्रशासन ने सभी मकान मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल अपने किरायेदारों की जानकारी नजदीकी थाने या ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करें।



Source link