जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: रामपुर बघेलान जनपद के 13 सदस्यों ने कलेक्टर को सौंपा नोटिस, 9 महिला सदस्य शामिल – Satna News

जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव:  रामपुर बघेलान जनपद के 13 सदस्यों ने कलेक्टर को सौंपा नोटिस, 9 महिला सदस्य शामिल – Satna News


रामपुर बघेलान जनपद पंचायत में अध्यक्ष रावेंद्र सिंह उर्फ छोटू के खिलाफ 13 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को सौंपा है। कुल 25 सदस्यों वाली जनपद में यह संख्या बहुमत के लिए जरूरी है।

.

सदस्यों ने आरोप लगाया है कि जनपद में आने वाली राशि के वितरण में पारदर्शिता नहीं है, नियमित बैठकें नहीं होतीं और सदस्यों के सुझावों की अनदेखी की जाती है। नोटिस पर हस्ताक्षर करने वालों में 9 महिला सदस्य शामिल हैं।

गुरुवार को 13 सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डॉ. सतीश कुमार एस को अविश्वास प्रस्ताव लाने का लिखित नोटिस सौंपा। इसके साथ ही सभी सदस्यों की हस्ताक्षर युक्त सूची भी दी गई। सदस्यों ने आरोप लगाया कि जनपद पंचायत में विकास मद की राशि के वितरण में अनियमितता हो रही है।

अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को विश्वास में नहीं लिया जाता और नियमित बैठकें भी नहीं बुलाई जातीं। जब बैठक होती भी है, तो उसमें लाए गए प्रस्तावों को नजरअंदाज कर दिया जाता है।

महिला सदस्यों की सक्रियता 13 में से 9 महिलाएं इस अविश्वास प्रस्ताव की हस्ताक्षरकर्ता हैं, जो जनपद की राजनीति में महिला भागीदारी को भी दर्शाता है। 25 सदस्यों वाली जनपद में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कम से कम 13 सदस्यों की आवश्यकता होती है। यह संख्या पूरी हो गई है, इसलिए प्रशासन अब अगले चरण में जाएगा।

अगला कदम: सत्यापन और परेड सूत्रों के अनुसार अब इन सदस्यों की हस्ताक्षर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए सभी सदस्यों की परेड कराई जाएगी ताकि यह तय किया जा सके कि हस्ताक्षर असली हैं और दबाव में नहीं किए गए हैं।

हस्ताक्षर करने वाले सदस्यों की सूची प्रशांत सिंह, इंदु सिंह, रामनारायण डोहर, आशालता सिंह, गीता प्रजापति, अनीता प्रजापति, सुखीनंद चौधरी, नेहा सिंह, सतीश मिश्रा, प्रतिमा सिंह, बेला सिंह, सुलोचना सिंह और रामबाई कोल। यदि सत्यापन के बाद हस्ताक्षर सही पाए जाते हैं तो प्रशासन नियमानुसार जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके तहत तय समय में बैठक बुलाकर मतदान कराया जाएगा।



Source link