युवक ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी; वीडियो से हुआ खुलासा।
सतना पुलिस ने बुधवार को युवक के आत्महत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी मृतक के बनाए वीडियो के सामने आने के बाद की गई।
.
जानकारी के अनुसार कोलगढ़ी निवासी रावेन्द्र सिंह पटेल (41) की वजह से 27 मई को कोल्हुआ निवासी उदयराज बागरी (38) ने सन्यासी बाबा के चौरा के पास आम के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी थी।
2 एकड़ जमीन देने का वादा कर 32 लाख रुपए लिए मृतक ने आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए वीडियो में बताया था कि रावेन्द्र पटेल ने 2 एकड़ जमीन देने का वादा करके उससे 32 लाख रुपए ले लिए। उदयराज ने ये पैसे अपनी जमीन बेचकर दी थी, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी रावेन्द्र ने न तो पैसे लौटाए और न ही जमीन की रजिस्ट्री कराई।
आरोपी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज टीआई अशोक पांडेय के अनुसार, वीडियो सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। दो महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।