जिसने दहलाया पंजाब, वो खा रहा इंदौर में पोहा, तभी पहुंची पुलिस… क्‍या हाथ आया बब्बर खालसा का खूंखार आतंकी?

जिसने दहलाया पंजाब, वो खा रहा इंदौर में पोहा, तभी पहुंची पुलिस… क्‍या हाथ आया बब्बर खालसा का खूंखार आतंकी?


Last Updated:

Babbar Khalsa terrorist arrested: गुरुदासपुर में किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन में ग्रेनेड से हमला करने वाले बब्‍बर खालसा के खूंखार आतंकी को दिल्‍ली पुलिस के स्‍पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है.

हाइलाइट्स

  • दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी.
  • इंदौर से गिरफ्तार हुआ बब्‍बर खालसा का कुख्‍यात आतंकी.
  • पंजाब के होशियारपुर में पुलिस स्‍टेशन को बनाया था निशाना.
Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. स्‍पेशशल सेट ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े 22 वर्षीय आकाशदीप सिंह उर्फ बाज को गिरफ्तार किया है. आकाशदीप पर पंजाब के गुरदासपुर जिले में अप्रैल 2025 में हुए सनसनीखेज ग्रेनेड हमले का आरोप है. यह गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के इंदौर से हुई है.

स्‍पेशल सेल के अनुसार, आकाशदीप सिंह मूल रूप से पंजाब के अमृतसर जिले के चननके गांव का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे उस समय चढ़ा, जब वह इंदौर की एक कंस्‍ट्रक्‍शन साइट पर पर क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर सतीश राना और इंस्पेक्टर अशोक कुमार भदाना की अगुवाई वाली टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
क्या है पूरा मामला?
बात अप्रैल 2025 की है, जब पंजाब के गुरदासपुर जिले में किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन पर एक खतरनाक ग्रेनेड हमला हुआ था. इस हमले ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी. हमले के बाद सोशल मीडिया पर हैप्पी पचिया, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहरिया नाम के लोगों ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. ये सभी बीकेआई से जुड़े हुए हैं और उन्होंने दिल्ली में आतंकी हमले की भी धमकी दी थी. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल हरकत में आई और आतंकी मॉड्यूल को पकड़ने को जुट गई थी.

पुलिस टीम को इंटेलिजेंस इनपुट मिला कि आकाशदीप सिंह उर्फ बाज इस हमले में शामिल था और वह हथियारों की सप्लाई में भी लिप्त था. इसके अलावा, वह दिल्ली में स्पेशल सेल के एक हथियार मामले में भी वांछित था. पुलिस ने जब उसकी तलाश शुरू की, तो पता चला कि वह गुजरात में छिपा हो सकता है. लेकिन कई दिनों की मेहनत के बाद भी वह हाथ नहीं लगा. आखिरकार, 21 जुलाई को पुलिस को पक्की खबर मिली कि आकाशदीप इंदौर में छिपा है. इसके बाद इंस्पेक्टर अशोक कुमार भदाना की टीम ने तुरंत इंदौर का रुख किया और 22 जुलाई को उसे धर दबोचा.

पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ में आकाशदीप ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वह पंजाब के एक शख्स के संपर्क में था, जो विदेश से बीकेआई के लिए ऑपरेशन चलाता है. यह शख्स सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए आकाशदीप को आपराधिक और आतंकी गतिविधियों के लिए निर्देश देता था. आकाशदीप 11वीं तक पढ़ा है और हाल ही में वह इंदौर में क्रेन ऑपरेटर की नौकरी कर रहा था. उसने ग्रेनेड हमले में अपनी भूमिका को भी कबूल किया है.

दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (स्पेशल सेल) अमित कौशिक ने बताया कि उनकी टीम लंबे समय से उन गैंगस्टरों और आतंकियों पर नजर रख रही थी, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और दिल्ली की कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकते हैं. आकाशदीप की गिरफ्तारी इस दिशा में एक बड़ी सफलता है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और इस आतंकी मॉड्यूल के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

क्या है बीकेआई?
बब्बर खालसा इंटरनेशनल एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन है, जो पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कुख्यात है. यह संगठन देश की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है. आकाशदीप जैसे युवाओं को भटकाकर इस तरह के संगठन अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें

homecrime

पंजाब को दहला इंदौर में खा रहा था पोहा, पकड़ा गया बब्बर खालसा का खूंखार आतंकी



Source link