ज्वाइंट कलेक्टर निकिता मंडलोई ने शूटिंग स्पर्धा में छठवां स्थान पाया।
खंडवा में ज्वाइंट कलेक्टर निकिता मंडलोई ने स्टेट लेवल शूटिंग स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन किया है। मंडलोई ने 10 मीटर पीप साइट एयर राइफल कैटेगरी में हिस्सा लिया और प्रदेश में छठवीं रैंक हासिल की। उन्होंने यह मुकाम खंडवा में ड्यूटी के साथ-साथ ट्रेनिंग ले
.
यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा 16 से 23 जुलाई तक जबलपुर में आयोजित की गई थी। मंडलोई ने इसमें पीप साइट कैटेगरी में भाग लिया और टॉप-10 में जगह बनाई। उनकी इस उपलब्धि पर कलेक्टर ऋषव गुप्ता और सीईओ जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने प्रशंसा की।
ड्यूटी के साथ की शूटिंग की तैयारी ज्वाइंट कलेक्टर निकिता मंडलोई ने बताया कि उनकी रुचि शूटिंग में काफी पहले से थी, लेकिन ग्रेजुएशन के बाद पूरा फोकस सिविल सर्विसेज एग्जाम पर रहा। डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद सोच लिया था कि शूटिंग में हाथ मजबूत करूंगी। खंडवा में ड्यूटी के दौरान पता चला कि यहां ट्रेनिंग सेंटर के साथ ही अच्छे कोच भी है। एक साल पहले खंडवा में विक्ट्री शूटिंग क्लब को ज्वाइन किया और कोच काशिफ लियाकत से ट्रेनिंग लेती रही।
ज्वाइंट कलेक्टर निकिता मंडलोई।
जिला प्रशासन में निभा रही कई जिम्मेदारियां ज्वाइंट कलेक्टर निकिता मंडलोई के पास कलेक्टर कार्यालय की कई शाखाओं के अलावा अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत, सीईओ जनपद पंचायत खंडवा, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग तथा जिला खनिज अधिकारी का दायित्व भी हैं। इस तरह वे जिला प्रशासन में दोहरी-तिहरी जिम्मेदारी संभाल रही हैं।