टीआई बोले- नशा युवाओं का जीवन खराब कर सकता है: बुरहानपुर में नशे से दूर रहने रैली निकालकर अपील; स्टूडेंट्स ने मानव श्रृंखला बनाई – Burhanpur (MP) News

टीआई बोले- नशा युवाओं का जीवन खराब कर सकता है:  बुरहानपुर में नशे से दूर रहने रैली निकालकर अपील; स्टूडेंट्स ने मानव श्रृंखला बनाई – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर में ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के दसवें दिन गुरुवार को जिले के 10 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस विभाग द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान कहीं रैली निकाली गई, कहीं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, तो कहीं चौपाल लगाकर ग्रामीणों को नशे

.

बच्चों और युवाओं को विशेष रूप से जागरूक करने पर जोर दिया गया। विद्यार्थियों से शपथ ली गई, मानव श्रृंखला बनाई गई और चित्रकला स्पर्धाएं भी हुईं। पुलिस विभाग 15 से 30 जुलाई तक जिलेभर में यह विशेष अभियान चला रहा है।

विद्यार्थियों को किया जागरूक, ली गई शपथ शासकीय एकीकृत हाईस्कूल डवालीकलां में नेपा थाना प्रभारी टीआई ज्ञानू जायसवाल ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया और कहा कि नशा युवाओं के जीवन को बर्बाद कर सकता है, इसलिए अभी से जागरूक होना जरूरी है।

उन्होंने विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई। उपनिरीक्षक शहाबुद्दीन कुरैशी ने अभियान के उद्देश्य और गतिविधियों की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर नशामुक्ति का संदेश दिया।

जिले के अन्य क्षेत्रों में भी हुए आयोजन

  • नावरा पुलिस चौकी: चौकी प्रभारी हेमेन्द्र सिंह चौहान ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया। हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और हेल्पलाइन नंबरों व नशा मुक्ति केंद्रों की जानकारी दी गई। सभी को शपथ भी दिलाई गई।
  • सरस्वती शिशु मंदिर, पातोंडा: उप पुलिस अधीक्षक (महिला शाखा) प्रीतम सिंह ठाकुर ने व्याख्यान दिया। लालबाग थाना प्रभारी टीआई अमित सिंह जादौन भी उपस्थित रहे।
  • कोतवाली थाना: नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया और शपथ दिलाई गई।
  • गणपति थाना: थाना प्रभारी सुरेश महाले ने ग्राम रक्षा समिति को नशामुक्ति की शपथ दिलाई और नशा मुक्ति केंद्रों की जानकारी दी।
  • शिकारपुरा: उपनिरीक्षक अलीमुद्दीन ने सुरक्षा समिति सदस्यों व पावरलूम संचालकों को नशे के दुष्परिणाम बताए।
  • देड़तलाई स्थित मॉडल स्कूल: खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव व टीम ने विद्यार्थियों को जागरूक किया। रंगोली व पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन भी किया गया।
  • निंबोला थाना: थाना प्रभारी राहुल कांबले ने रक्षा समिति सदस्यों को शपथ दिलाई।
  • एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल, खकनार: महिला थाना प्रभारी हरिसिंह रावत ने जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया।
  • शाहपुर: थाना प्रभारी टीआई अखिलेश मिश्रा द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
  • परतकुंडिया: शासकीय माध्यमिक शाला में धूलकोट चौकी प्रभारी कमल मोरे ने आमजन और सुरक्षा समिति को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया।

युवाओं को केंद्र में रखकर चलाया जा रहा अभियान इस अभियान के तहत युवाओं और विद्यार्थियों को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे नशे के जाल में न फंसें। हर दिन जिले के अलग-अलग इलाकों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस विभाग का यह प्रयास समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।



Source link