टीकमगढ़ में 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश जारी: बान सुजारा बांध के 3 गेट खोले गए, मोहनगढ़ में गिरा डेढ़ इंच पानी – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश जारी:  बान सुजारा बांध के 3 गेट खोले गए, मोहनगढ़ में गिरा डेढ़ इंच पानी – Tikamgarh News



टीकमगढ़ जिले में मानसून अब पूरी तरह एक्टिव हो गया है। पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस दौरान करीब 10.3 मिमी (आधा इंच से भी कम) बारिश दर्ज की गई है।

.

अब तक जिले में कुल 38.6 इंच औसत बारिश हो चुकी है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 25 इंच ज्यादा है। पिछले साल इस समय तक सिर्फ 12.9 इंच बारिश हुई थी।

बान सुजारा बांध में भी पानी की आवक तेज

बान सुजारा बांध के तीन गेट 0.5 मीटर तक खोले गए हैं। बांध में वर्तमान जल स्तर 313.30 मीटर है, जबकि पूर्ण भराव स्तर 316.50 मीटर है। बांध में नदी से लगभग 200 घन मीटर प्रति सेकंड पानी की आवक है। गेटों से 180 घन मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है।

जिले की विभिन्न तहसीलों में बारिश का आंकड़ा

पलेरा में सर्वाधिक 53.5 इंच, टीकमगढ़ में 49.2 इंच, मोहनगढ़ में 44.5 इंच, खरगापुर में 37.5 इंच, बल्देवगढ़ में 36 इंच, लिधौरा में 34 इंच, जतारा में 33.2 इंच और बड़ागांव में 26 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले की तीन तहसीलों में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है।



Source link