टेस्ट सीरीज खत्म भी नहीं हुई… ECB- BCCI ने मिलकर कर दिया नए दौरे का ऐलान, रोहित-विराट भी दिखेंगे

टेस्ट सीरीज खत्म भी नहीं हुई… ECB- BCCI ने मिलकर कर दिया नए दौरे का ऐलान, रोहित-विराट भी दिखेंगे


Last Updated:

भारत अगले साल इंग्लैंड में पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा. दौरा 1 जुलाई को डरहम में शुरू होगा. वनडे सीरीज 14 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होगी.

भारत अगले साल सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा.
नई दिल्ली. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England And Wales Cricket Board) ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत अगले साल सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा जिसमें पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच शामिल हैं. भारत का दौरा एक जुलाई को डरहम में टी-20 मैच से शुरू होगा.

इसके बाद मैनचेस्टर (चार जुलाई), नॉटिंघम (सात जुलाई), ब्रिस्टल (नौ जुलाई) और साउथम्प्टन (11 जुलाई) में मैच खेले जाएंगे. भारत को 3 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेलने हैं. जिसमें दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 14 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होगी. इसके बाद 16 जुलाई को कार्डिफ और 19 जुलाई को लॉर्ड्स में मैच खेले जाएंगे. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नजर आ सकते हैं.

‘वह आया और टीम मजबूत हुई…’ भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच किसके लिए बोले वॉन?

भारतीय पुरुष टीम अभी टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड में है जबकि भारतीय महिला टीम ने सीमित ओवरों का इंग्लैंड दौरा हाल में समाप्त किया था. भारतीय महिला टीम भी अगले साल फिर से इंग्लैंड का दौरा करेगी. वह इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और एक टेस्ट मैच खेलेगी.

टी20 सीरीज 28 मई को चेम्सफोर्ड में शुरू होगी. उसके बाद 30 मई को ब्रिस्टल और दो जून को टॉन्टन में मैच खेले जाएंगे. एकमात्र टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की मेंस टेस्ट टीम दो टेस्ट सीरीजओं में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की मेजबानी भी करेगी, जबकि हैरी ब्रुक की सीमित ओवरों की टीम वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के अलावा श्रीलंका की मेजबानी करेगी.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

टेस्ट सीरीज खत्म भी नहीं हुई… ECB- BCCI ने मिलकर कर दिया नए दौरे का ऐलान



Source link