तीन किरदार तीनों असरदार, बेजोड़ साबित हो रहे हैं बेन स्टोक्स

तीन किरदार तीनों असरदार, बेजोड़ साबित हो रहे हैं बेन स्टोक्स


Last Updated:

एक टेस्ट कप्तान के तौर पर बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ सीरीज में जिस तरह का रोल बतौर गेंदबाज निभाया है उसको इंग्लिश फैंस हमेशा याद रखेंगे. पहले लॉर्ड्स में दो मैच जिताने वाले मैराथन स्पेल फेंकने वाले बेन स्टोक्…और पढ़ें

बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर के मैदान पर लिए 5 विकेट, सीरीज में ले चुके है सबसे ज्यादा 16 विकेट
मैनचेस्टर. युद्ध में जैसे उस सेनापति की बहुत कद्र होती है जो सामने से आकर हमला करता है और फिर सबसे पहले अपने उपर विरोधी के आक्रमण को लेता है. क्रिकेट खेल में वैसे ही उस कप्तान का मान बहुत बढ़ जाता है जो सामने से आकर खुद ऐसा प्रदर्शन करता है जिससे विरोधी चारों खाने चित्त हो जाए और वो नायक की तरह टीम को मैदान से बाहर लेकर आए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स कुछ इसी तरह का किरदार इन दिनों भारत के  खिलाफ दिखा रहे है.

लॉर्ड्स में स्टोक्स की गेंदबाजी के  मैराथन स्पेल को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि एक और शानदार स्पेल से कप्तान ने भारतीय बल्लेबाजी को झकझोरने का काम किया. कमाल की गेंदबाजी करते हुए बेन स्टोक्स ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर 5 विकेट झटके और एक बार फिर साबित किया कि उनसे बेहतर ऑलराउंडर टेस्ट क्रिकेट में हाल फिलहाल कोई नहीं है.

स्टोक्स को सलाम 

ना कोई वर्कलोड का बहाना, ना कोई इंजरी का डर जब देश के लिए उतरें तो टीम को जिताने की बात कर. कुछ इसी तरह का जज्बा और यकीन लेकर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स इस पूरी सीरीज में मैदान पर उतरे और बिना कल की सोचे आज में गेंदबाजी की और नतीजा हम सबके सामने है . टेस्ट मैच के पहले दिन जिस तरह से पहले सेट अप करके भारतीय कप्तान शुभमन गिल को आउट किया वो काबिले तारीफ था और उसके बाद लगातार बाउंसर का मायाजाल बिझाकर साई सुदर्शन को आउट किया उससे उनकी रणनीति का हर कोई कायल हो गया. दूसरे दिन जब इंग्लैंड को विकेट की दरकार थी तो पिर गेंदबाजी का जिम्मा संभाला स्टोक्स ने. इस बार उन्हों ने खतरनाक दिख रेह शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर को आउट करके भारत के 400 तक पहुंचने के सपने को विराम लगा दिया. बेन के पांचवा शिकार बने अपना पहले मैच खेल रहे अंशुल कंबोज. स्टोक्स ने 24 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट लिए.

 स्टोक्स को सलाम 

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स की जीत में दो मैराथन स्पेल फेंकने वाले वाले कप्तान बेन स्टोक्स का हर कई फैन बन गया है. लगातार बार बार वो इस बात को साबित कर रहे है कि वो टेस्ट क्रिकेट के सबसे शातिर कप्तानों में से एक हैं. बतौर गेंदबाज भी वो लगातार बड़ा इस सीरीज में बड़ा असर डाल रहे है. इस सीरीज में 4 मैच में 16 विकेट ले चुके स्टोक्स ने मैनचेस्टर में 5 विकेट लिए जो उनके करियर में ये चौथी बार था. स्टोक्स ने 8 साल बाद 5 विकेट लिए. 2017 में लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 रन देकर 6 विकेट लिए थे. स्टोक्स भारत के खिलाफ  सीरीज में 119 ओवर गेंदबाजी कर चुके है जो ये दर्शाता है कि बतौर कप्तान वो कितनी मेहनत कर रहे है और उनके प्रयास से ही इंग्लैंड हारे हुए मैच जीत रहा है.

homecricket

तीन किरदार तीनों असरदार, बेजोड़ साबित हो रहे हैं बेन स्टोक्स



Source link