रहली | मंगलवार को लंबी लाइन में लगकर जिन किसानों ने कूपन प्राप्त किए थे उन्हें बुधवार को फिंगर लगाने भी लंबी लाइनों में लगना पड़ा। जिसके बाद किसानों को तीन बोरी यूरिया प्राप्त हुआ। जानकारी के अनुसार रहली में 240 टन यूरिया आना है जिसमे से 90 टन बुधवार
.
दरअसल मंगलवार को यूरिया वितरण किया जाना था लेकिन रैंक न लगने के कारण गोदाम खाली था जिस कारण आनन-फानन में मंगलवार को पुलिस थाना परिसर से केवल कूपन वितरित किए। पुलिस थाना परिसर में लंबी लाइन में घंटों लगकर 1300 किसानों ने कूपन प्राप्त कर लिए लेकिन शाम तक गोदाम में यूरिया नहीं पहुंचा। रात में 90 टन यूरिया जिसका वितरण बुधवार को किया लेकिन यूरिया लेने फिंगर लगाने व राशि जमा करने किसानों को एक बार फिर लाइन में लगना पड़ा। बुधवार को पुलिस थाना में एक बार फिर उन्हीं किसान की लाइन लगी जिनकी मंगलवार को लगी थी। किसानों का कहना है कि तीन बोरी यूरिया के लिए दो-दो बार लाइन में लगना पड़ रहा है। फिंगर लगवाने व राशि जमा करने की कार्रवाई मंगलवार को ही करवा लेनी थी।