ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक मिठाई की दुकान के बाहर हुए विवाद में फायरिंग हो गई। हुरावली तिराहे पर रात करीब 12:30 बजे हुई इस घटना में राहगीर सहित तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खि
.
दुकानदार रामहेत पाल की मिठाई की दुकान के सामने धीरज गौड़ और नीतेश उर्फ अंजू जाटव अपने साथियों के साथ खड़े थे। दुकानदार प्रमोद ने उन्हें वहां से हटने को कहा। इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। पहले धीरज और नीतेश के समूह ने तमंचों से हवाई फायरिंग की। इसके बाद दुकानदार प्रमोद ने अपनी 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक से छत से 6-7 राउंड फायर किए।
फायरिंग के दौरान धीरज और नीतेश को पेट और पीठ में गोलियां लगीं। एक राहगीर कृष्णा भी गोली लगने से घायल हो गया। घायल धीरज और नीतेश को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं राहगीर कृष्णा को उसके परिजन निजी अस्पताल ले गए। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि अभी तक विवाद का कारण पता नहीं चला है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस की टीमें
धीरज गौड़ और नीतेश उर्फ अंजू जाटव के साथ उनके साथी भी थे, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है। इसके लिए कई टीमें बनाई गई हैं, जिन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपियों की तलाश करने में लगाया गया है।
आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं
एडिशनल एसपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि
दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं। इसमें तीन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में दुकानदार रामहेत पाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।